प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री को भेजा गया पत्र, कोसला धाम को केंद्र की ‘प्रसाद’ योजना में शामिल करने का आग्रह..

(पंकज कुर्रे)


पामगढ़। माता कौसल्या जन्मभूमि कोसला धाम वासियों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को डाक के माध्यम से 70 पृष्ठों का फाइल तैयार कर पत्र भेजा है।

 

पत्र में लिखा यह गया है कि “माता कौसल्या जन्मभूमि कोसला धाम में अयोध्या के राम मंदिर की भांति माता कौसल्या का भव्य मंदिर का निर्माण केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग तथा जन भागीदारी से करवाई जाए, तथा केंद्र सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों के विकास हेतु चलाई जा रही “प्रसाद” योजना में कोसला धाम को शामिल करने का आग्रह भी पत्र के माध्यम से किया गया है।

 

70 पृष्ठीय फाइल में माता कौसल्या जन्मभूमि कोसला धाम के संबंध में अनेक इतिहासकारों, साहित्यकारों द्वारा एतिहासिक किताबों में उल्लेखित प्रमुख जानकारियां तथा अब तक के कौशल्या जन्मभूमि ‘कोसला’ से संबंधित सभी कार्यक्रमों की जानकारी व प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों को समावेश किया गया है। पामगढ़ तहसील के उप डाकघर में उपस्थिति होकर कोसला धाम वासियों द्वारा पत्र को भेजा गया।

 

इस अवसर पर पामगढ़ विधानसभा के भाजपा नेता संतोष कुमार लहरे, पूर्व मंडल अध्यक्ष ब्यास वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष रूपचंद साहू, जनपद सदस्य प्रतिनिधि अग्नि सिंह, दिन दयाल साहू, अशोक खांडे, शहर लाल साहू, सरपंच राजकुमार नारंगे, उप सरपंच योगेश कुमार साहू, अनिता साहू, अवधेश कुमार साहू, गौरव तिवारी, आशीष कश्यप एवं कोसला धाम वासी उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े