जिसे मरा समझ कर दफनाया, वह 3 दिन बाद जिंदा लौटा..! अब मृत व्यक्ति की पहचान में जुटी पुलिस
सूरजपुर।सूरजपुर जिला में एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है, यहां मृत हो चुका युवक जिसे परिजन दफना चुके थे, वह घर जिंदा वापस लौट आया, जिसको देख लोग हैरत में पड़ गए।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को सूरजपुर मानपुर में पुलिस को कुएं में एक अज्ञात लाश मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लाश की पहचान करने के लिए सूचनाएं भिजवाई। यह सूचना चंदरपुर (ढुंढरा)के रहने वाले पुरषोत्तम के घर वालो को जब मिली तो उन्होंने पुलिस से सम्पर्क किया क्योंकि घटना से दो दिन पहले ही पुरषोत्तम गायब हो गया था और परिजन उसकी खोज कर रहे थे।
परिजनों को लगा कि लाश उनके बेटे की है। उनके द्वारा शव की शिनाख्त अपने बेटे पुरषोत्तम के रूप करने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पुरषोत्तम के परिजनों को सुपुर्द कर दिया और पुलिस की मौजूदगी में अज्ञात शव को पुरुषोतम का शव मान दफन कर दिया गया।
जब युवक के घर पर क्रियाकर्म का कार्यक्रम चल रहा था तो क्रियाकर्म में शामिल होने आये रिश्तेदारों ने बताया कि जिसका घर वाले क्रियाक्रम कर रहे है वो तो जिंदा उनके घर पर है। जिसके बाद घर वालों की खुशी का ठिकाना न रहा।वह जब उनके सामने आया तो घर वालों के साथ आसपास के लोग भी हैरत में पड़ गए।
अज्ञात शव की अब तक पहचान नहीं
वहीं अब पुलिस के लिए भी अज्ञात शव की पहचान एक अनसुलझी पहेली बनकर रह गई है। इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर संतोष महतो ने कहा कि फाइल दोबारा ओपन कर जांच की जाएगी। पुलिस के अनुसार मृतक के कपड़े अन्य सामग्री पुलिस के पास सुरक्षित है, इसके आधार पर बरामद शव की पहचान पुलिस द्वारा कराई जाएगी और परिजनों द्वारा दावा करने पर शव को कब्र से बाहर खुदवा कर उनके सुपुर्द कर दिया जाएगा।




