खैरी विद्यालय में छात्रों को कराया सामूहिक न्योताभोज, डॉक्टर परिवार ने कराया बेटी की विवाह पर भोजन

(मानस साहू/रौनक साहू)

 भाटापारा। किसी भी शुभ अवसर की सबसे बड़ी खूबी यही होती है कि खुशियों को अपनों के बीच बाँटा जाए। ऐसा ही उदाहरण शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खैरी (R) में देखने को मिला, जब डॉ. सुरेश निहलानी एवं उनकी पत्नी डॉ. सरला निहलानी ने अपनी सुपुत्री किरण के विवाह के उपलक्ष्य में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को प्रेमपूर्वक न्योताभोज कराया उक्त अवसर पर बच्चों ने आनंदित होकर स्वादिष्ट भोजन ग्रहण किया। डॉ. निहलानी परिवार द्वारा पूर्व में भी विद्यालय को पंखा और कुर्सियाँ भेंट कर समाजिक कर्तव्य का निर्वहन किया है।शिक्षकों व अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह एक सराहनीय परंपरा है, जिससे बच्चों में सामाजिक भावना और आपसी प्रेम विकसित होता है। इस अवसर पर प्रधान पाठक सोनचंद ध्रुव,प्रधान पाठक संदीप परगनिहा,अंबिका साहू सुषमा एक्का, मीना तिवारी, गौरी वर्मा,सावित्री वर्मा,सीमा शर्मा, पंकज सोनी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।