देररात्री मकान में लगी भीषण आग, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल, एक की हालत खतरे से बाहर, कोतवाली पुलिस जांच में जुटी
(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। जिला मुख्यालय के दशरमा रोड स्थित एक मकान पर देररात्री भीषण की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत और दो गंभीर रूप से घायल व एक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार आग लगने के दौरान घर मे चार लोग मौजूद थे, जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल में पहुँचे सिटी कोतवाली थाना मैं तैनात प्रधान आरक्षक मन्नू लाल ध्रुव, देव निराला, मेघनाथ साहू ने मोहल्ले वासियों की मदद से जलते मकान में फंसे चारों लोगों को बाहर निकाला।
जिसमें जिला चिकित्सालय पहुँचते ही एक की मौत हो गई है तीन को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस को मोहल्लेवासियों ने बताया कि मकान के बाहर की कुंडी लगी हुई थी जिस वजह से घर में फंसे चारों लोग बाहर निकल नहीं पाए। फिलहाल यह हादसा है कि कुछ और पुलिस की जांच में ही सामने आएगा।
इधर घटना में गोलू साहू उर्फ़ शानू उम्र 22 वर्ष की मौत हो गया है। वही कामता बाई साहू उम्र 45 वर्ष, रानू साहू उम्र 20 वर्ष गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती है, इधर 8 वर्षीय सत्य साहू खतरे से बाहर बताया जा रहा है।