मालवाहक गाड़ी मालिकों और ड्राइवर का लिया बैठक, मालवाहक वाहनों में सवारी न बैठाने दी गई समझाईश

(रौनक साहू)
कसडोल। बीते रविवार की देर रात खरोरा क्षेत्र अन्तर्गत हुई दर्दनाक सड़क हादसों में 14 लोगों की जान चली गई थी जिसपर प्रधानमंत्री सहित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक जताया था भिभत्स हुई सड़क दुर्घटना के बाद अब प्रदेश की पुलिस स्टिक नजर आ रही है, आपको बता दे कि मंगलवार को जिले के कसडोल थानांतर्गत माल वाहक गाड़ी में सवारी भर के ले जाने पर सावधानी बरतने के लिए कसडोल थाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने माल वाहक गाड़ी मालिकों व ड्राइवरों की बैठक ली गई। बैठक में कसडोल थाना पुलिस ने गाड़ी मालिकों व ड्राइवर को समझाईश दिया गया कि किसी भी के कहने पर माल वाहक गाड़ी में सवारी ना ले जाए।

ऐसा कहने वाले को बताए कि सवारी के लिए सवारी वाहन का ही उपयोग करें। कसडोल थाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने मालवाहक गाड़ी में सवारी ले जाने से हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर सभी वाहन मालिकों व वाहन चालकों को थाना परिसर बुलाकर समझाइश दिया गया है, साथ ही हिदायत देते हुये कहा कि अगर कोई मालवाहक गाड़ी में सवारी ढोते पाए गए तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उनके लाइसेंस भी रद्द किया जायेगा।