पामगढ़ में असाक्षरों को साक्षर बनाने परीक्षा महाअभियान का हुआ आयोजन, ब्लाक में कुल 3523 परिक्षार्थी इस महाअभियान में शामिल हुए

(पंकज कुर्रे)
PAMGARH। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत 23 मार्च को जिले के सभी प्राथमिक शालाओ मे बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान को बढ़ाने के लिए ”ज्ञान मूल्याकंन परीक्षा” का आयोजन किया गया। जिसमे जाजगीर कलेक्टर आकाश छिकारा एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल कुमार रावटे (Officer Gokul Kumar Raote) ने सभी अधिकारियों एवं साक्षरता अमले को महापरीक्षा अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने तथा सभी शिक्षार्थियों को इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने के लिये निर्देशित किया , जिसमे पामगढ ब्लाक मे कुल 3523 परिक्षार्थी इस महाअभियान मे शामिल हुए।
इस सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज एवं डीपीओ (District Education Officer Ashwani Bhardwaj and DPO) साक्षरता विजया सिंग राठौर के द्वारा प्राथमिक शाला मुडपार चु. प्राथमिक शाला रसौटा व अन्य कई केंद्रो का अवलोकन किया गया , जिसमे साज सज्जा एवं स्वच्छता की प्रशंसा की व शिक्षको की मेहनत की सराहना केंद्रो में बड़ी संख्या में 15 साल से अधिक उम्र के लोग शामिल हुए जो किसी कारण से शिक्षा की मुख्यधारा से कट गए थे वो इस अभियान में शामिल होकर उन्हे बड़ी प्रसन्नता और उत्साह का प्रदर्शन किया,, और उन्होंने बताया की साक्षर होने के बाद अब वो बैंक व अन्य छोटे बड़े काम स्वय से कर सकते है जिसके लिए पहले उन्हे दूसरो पर आश्रित होना पड़ता था।
विकासखड शिक्षा अधिकारी मोहन कौशिक (Block Education Officer Mohan Kaushik) एवम साक्षरता अभियान के ब्लाक नोडल एबीईओ राकेश सोनी ने इस संबंध में शिक्षा विभाग के शैक्षिक समन्वयको और प्रधान पाठको की बैठक पहले ही ले ली थी जिसमें ब्लाक पामगढ के विभिन्न उल्लास परीक्षा केंद्रो में आवश्यक तैयारी हेतु निर्देश जारी किये थे, जिसमे उन्होंने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी करने तथा सभी असाक्षरों को इस अभियान से जोड़कर उन्हें महापरीक्षा अभियान में सम्मिलित कराने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए, जिससे प्रधान पाठको ने स्व स्फूर्त होकर कैंद्रो की साज सज्जा, बैनर, पोस्टर, रगोली, गुब्बारे एवम शिक्षार्थियो को निमंत्रण के लिए घर घर जाकर रोली चावल, गुलदास्ता भेट, श्रीफल भेट कर परीक्षा हेतु आमंत्रण दिया गया था, जिसके कारण जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपिओ मैडम के द्वारा इस स्व स्फूर्त साज सज्जा से प्रसन्न हुए एवं ब्लाक के शिक्षको की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
इस अभियान मे पुर्व नियुक्त वालेन्टियर टीचर द्वारा शिक्षार्थियों को 200 घंटे अध्यापन पश्चात आकलन परीक्षा एनआईओएस द्वारा प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक परिक्षा आयोजित हुई जिसमें ब्लाक के शिक्षार्थी सम्मिलित होंगे। शिक्षार्थी अपनी सुविधा अनुसार अपने ग्राम के परीक्षा केन्द्र मे मूल्यांकन हेतु शामिल हुए, जिसमे प्रत्येक शिक्षार्थी को 3 घंटे का समय दिया गया, परीक्षा में पढ़ना, लिखना, गणित से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गए।
खंड समंवयक दुष्यंत भर्तहरि द्वारा ब्लाक स्तर मे कन्ट्रोल रूम द्वारा आवश्यक व्यबस्था व निर्देश लगातार केंद्रो को दिये गये केन्द्रों के मॉनीटरिंग हेतु राकेश कुमार सोनी एबीईओ के साथ सरिता सोनी, निधि जायसवाल , रामकुमार डाहिरे, चन्द्रमोहन तिवारी सतत् रूप से सभी केंद्रो की मानिटरिंग किये, सहायक विकासखन्ड शिक्षा अधिकारी जयराम सारथी व सुचिता भोसले ने जनकारी दी कि सभी परीक्षा केन्द्रों हेतु केन्द्राध्यक्ष व पर्यवेक्षक सह मूल्यांकनकर्ता नियुक्त कर लिया गया है। परीक्षा पूर्व प्रचार-प्रसार हेतु वातावरण निर्माण की कार्यवाही जैसे- नारा लेखन, मुनादी की गयी । परीक्षा केन्द्र में शिक्षार्थियों के लिए पेयजल, बैठक एवं अन्य समुचित व्यवस्था के लिए स्थानीय स्तर पर किये जाने हेतु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिये हैं।
परीक्षा में महिलाओ ने पुरुषों से ज्यादा बढ़ चढ़ के उत्साह देखा गया , जिसमे कुल 2924 महिला व 599 पुरुष शामिल हुए सहा विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीपीओ राकेश सोनी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शैक्षिक समन्वयक, प्रधान पाठक, केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक , सर्वेयर, शिक्षक, परीक्षार्थियों, वालेंटियर शिक्षको एवं जन समुदाय का आभार व्यक्त किया गया।