मेडिकल केसलेश सुविधा प्रारंभ करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन
देवेश साहू
बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ के प्रांतीय आव्हान पर जिला संगठन बलौदाबाजार द्वारा आज मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम ए.आर. टण्डन, अपर कलेक्टर बलौदाबाजार को ज्ञापन सौंपा गया।
सौंपे गए ज्ञापन में राज्य के समस्त शासकीय कर्मचारी एवं पेंशनर्स के लिए मेडिकल केसलेश सुविधा प्रारंभ करने की मांग की गई है। संघ ने बताया कि प्रदेश के लगभग 5 लाख कर्मचारी, जो विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं, आज बढ़ती महंगाई के दौर में अपने एवं परिवार के स्वास्थ्य संबंधी खर्चों को वहन करने में असमर्थ हो गए हैं। वर्तमान में शासन द्वारा प्रदान की जा रही मेडिकल क्षतिपूर्ति सुविधा प्राप्त करने में अत्यधिक समय लगता है, जिसके कारण कर्मचारियों को इलाज हेतु कर्ज लेने, जमीन बेचने या अपनी जमापूंजी खर्च करने जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।
संघ ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि यदि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के भीतर और बाहर स्थित शासकीय एवं मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयों में केसलेश मेडिकल सुविधा प्रारंभ की जाती है, तो इससे कर्मचारियों और उनके परिवारों को अत्यधिक राहत मिलेगी। इस योजना से राज्य शासन पर किसी भी प्रकार का अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पड़ेगा, बल्कि यह व्यवस्था राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। संघ ने अनुरोध किया कि राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रजत जयंती वर्ष में इस सुविधा को लागू कर राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को एक महत्वपूर्ण उपहार प्रदान किया जाए।
ज्ञापन सौंपने के अवसर पर प्रदेश संयोजक रमेश नेगी, जिलाध्यक्ष कर्मचारी कांग्रेस संतोश साहू, सतीश वर्मा (आर.ए.ई.ओ.), शुभदीप सरकार (आर.ए.ई.ओ.), मुन्ना लाल मनहरे, गिरीश साहू, प्रकाश चंद्र निर्मलकर, कैलाश चौधरी, रूपनारायण साहू सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।



