संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ में बोर्ड परीक्षा, स्किल डेवलपमेंट एवं कैरियर मार्गदर्शन एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

पंकज कुर्रे

पामगढ़। संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय, छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं कर्मफल पब्लिक स्कूल पामगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में बोर्ड परीक्षा, स्किल डेवलपमेंट एवं कैरियर मार्गदर्शन एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्येन्द्र कुमार बंजारे (डिप्टी कलेक्टर) अध्यक्षता – श्रीमति शकुंतला बनर्जी (संचालक विद्यालय, महाविद्यालय) विशिष्ट अतिथि- ए.आर.केशी(सहायक प्राध्यापक उत्कर्ष शिक्षा महाविद्यालय सरखो) बल्ला सिंह मल्होत्रा (शाखा प्रबंधक एफ.सी.आई.डभरा) प्रदीप नारंगे (सब इंस्पेक्टर) अरविंद मल्होत्रा (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजीस्ट) दिलीप कुमार सुमन (प्राचार्य विद्यालय) सुरेन्द्र भार्गव (प्रभारी प्राचार्य महाविद्यालय) श्रीमती – रंम्भा मनहर अनंत(प्राचार्य केपीएस) मिलाप सिंह मल्होत्रा (व्याख्याता शा.स्वामी आत्मानंद उ.मा. विद्यालय हसौद)कि गरिमामयी उपस्थिति में संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा एवं विश्व रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के तैल चित्र पर धूप-दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय एवं विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं छात्र/ छात्राओं के द्वारा पुष्प गुच्छ व बैच लगाकर अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया गया ।

स्वागत सत्र के बाद उद्धबोधन सत्र में सत्येंद्र कुमार बंजारे ने अपने प्रेरणात्मक उद्धबोधन में कहा कि शिक्षा का उद्देश्य एक अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण होता है इसलिए छात्रों को दृढ़ संकल्प के साथ अध्ययन करना चाहिए। केशी सर ने सफलता के मुलमंत्र D-5 को विस्तार पूर्वक बताया। श्री मल्होत्रा सर ने अपने उद्धबोधन में कहा कि किसी भी परिस्थितियों में रहकर सफलता को प्राप्त किया जा सकता है, श्री प्रदीप सर ने कहा कि हम सब को सफलता प्राप्त करने के लिए सकारात्मक विचार,लगन, ओर अपनी क्षमता के अनुसार मेहनत करना चाहिए। अरविंद सर ने बताया कि अपने पसंदीदा विषयों का चयन कर हमें मेहनत करना चाहिए।

अंत में श्री डॉ.बैनर्जी सर ने मंच्चासिन अतिथियों और सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मन में जज्बा और उत्साह हो तो हर युद्ध जिता जा सकता है, इन्हीं सम्बोधन के साथ कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षक/ शिक्षिकाओं, छात्र/छात्राओं को कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान हेतु आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन का घोषणा किया।

इन्हें भी पढ़े