साइबर प्रहरी जागरूकता और नवदुर्गा मूर्ति स्थापना को लेकर कवंर चौंकी में शांति बैठक हुआ सम्पन्न। चौकी प्रभारी लता तिवारी ने त्योह

(संतोष यादव)

बालोद। गुरुर देश के अंदर त्यौहारो का सिजन शुरू हो चुका हुआ है। इस बीच छत्तीसगढ़ प्रदेश जंहा पर लगभग 36 प्रकार के त्यौहारो का जिक्र किया जाता रहा है। इस कड़ी में जल्द ही नव दुर्गा अष्टमी मनाया जाना है।


चूंकि अमृतकाल के दौर में समाज के भीतर नशे का चलन बढ़ चुका है। ऐसे में जाहिर सी बात है जंहा पर नशे का वाश होगा वंहा पर अपराध बढ़ेगा पूर्व संभावित घटनाक्रम के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन छत्तीसगढ़ की ओर से लगभग सभी थाना क्षेत्रों में शांति बैठक आयोजित की जा रही है ताकि अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाया जा सकें तथा अंचल में मनाई जाने वाले त्यौहारो को शांति और खुशी के साथ आम जनता झूम सकें। इस कडी में चौकी प्रभारी कवंर श्रीमती लता तिवारी के द्वारा भी अपने चौकी क्षेत्र के ग्राम प्रमुखो के साथ शांति बैठक आयोजित की गई थी। जंहा पर सायबर सुरक्षा से लेकर आगामी त्यौहार को लेकर शांति बैकठ रखी गई थी। इस बैठक में चौंकी प्रभारी लता तिवारी ने सायबर सुरक्षा को लेकर उपस्थित आम जनमानस को जानकारी देती हुई दिखाई दी है।

जिसमे सायबर अपराध से तालुक रखने वाले अपराधो को लेकर भी बारीकी से समझाया गया और दुर्गा समिति वाले को एक एक वालियेन्टर रखने को भी कहा गया है। ताकि अपराध की हर पहलू पर पुलिस के साथ सख्ती के साथ नजर रख सके। किसी भी तरह की वाद विवाद की स्थिति अगर बनती है तो तत्काल पुलिस चौकी को सूचना देने की बात कही गई है।

इन्हें भी पढ़े