शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला-पेंड्री मे जाति प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम रखा गया।

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। कलेक्टर जिला-जांजगीर चांपा के निर्देशन मे कैम्प आई डी से ऑनलाइन किए गए जाति प्रमाण पत्र आवेदन एसडीएम एमएमद्वारा स्थायी जाति प्रमाण पत्र जारी होने के पश्चात दिनांक 04/03/2024 को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला-पेंड्री मे जाति प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम रखा गया।

कार्यक्रम मे सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे.आर. सारथी ,सरपंच अनुपा वर्मा, शाला प्रबंधन एवम विकास समिति के अध्यक्ष बालगोविंद लहरे, ग्राम पंचायत पेंड्री के सचिव पवन रात्रे, कोसला के सचिव देवी प्रसाद कौशिक, संस्था के प्रधान पाठक अश्वनी कुमार रात्रे, गुलाब शास्त्री शिक्षक, सरिता कुर्रे, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक रामकुमार देवांगन व संतोष कुर्रे सहायक शिक्षक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम मे आतिथियों द्वारा कुल 44 छात्रों मे अजा.-09,अ. ज.जा.-03 व अन्य पिछड़ा वर्ग-32 को प्रमाण पत्र वितरित किया गया एवं छात्रों को जाति प्रमाण पत्र का महत्व बताते हुए प्राप्त प्रमाण पत्र को सम्हालकर रखने को कहा गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे. आर.सारथी के द्वारा कहा गया कि शाला मे अध्यनरत छात्र/छात्राओं को पढ़ाई मे किसी प्रकार का व्यवधान न हो इसके लिए शासन द्वारा निःशुल्क जाति प्रमाण पत्र बनवाने का निर्देश प्राप्त हुआ है।

जिसके तहत शाला मे अध्ययनरत छात्रो से जाति प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज एकत्र कर आनलाइन किया जाता है जाति प्रमाण पत्र नही होने से छात्रों को शासकीय योजनाओं से वंचित होना पड़ता है।

जैसे जाति प्रमाण पत्र के अभाव मे कई छात्र छात्रवृत्ति से वंचित हो जाते है तथा उन्हे आरक्षण का लाभ नही मिल पाता है।

इन्हें भी पढ़े