पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा किया गया समीक्षा बैठक का आयोजन

(देवेश साहू)

बलौदाबाजार। मंगलवार को पुलिस अधीक्षकभावना गुप्ता द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों का पुलिस कार्यालय सभा कक्ष बलौदाबाजार में अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री के द्वारा राजधानी रायपुर में आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों का जिले में शत प्रतिशत पालन करने हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों को आवश्यक रूप से हिदायत दिया गया। बैठक में आगामी दीपावली त्यौहार के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए।इस दिशा में सभी थाना/चौकी प्रभारियों को मुस्तैदी से सुरक्षा ड्यूटी करने की हिदायत दी गई। बैठक में भावना गुप्ता द्वारा त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने, शांति व्यवस्था बनाए रखने और ट्रैफिक सिस्टम सुचारू रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने भीड़भाड़ वाले बाजारों, मुख्य मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए हैं। साथ ही अफवाह फैलाने वालों और सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी पर्व के दौरान धार्मिक सौहार्द और शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

बैठक में गुण्डा निगरानी बदमाशों के विरूद्ध बाउण्ड ओव्हर कराने के निर्देश दिए गए एवं बाउण्ड ओव्हर का उल्लंघन करने वाले गुण्डा निगरानी बदमाशों के विरूद्ध सख्ती से वैधानिक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। फरार निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की पतासाजी करने एवं आसपास के क्षेत्रों के रहवासियों को अवगत कराएं कि ऐसे फरार निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की आमद रफ्त की जानकारी अनिवार्य रूप से थाना/चौकी में देवें । बैठक में एक वर्ष से अधिक लंबित प्रकरणों की थानावार समीक्षा की गई एवं जिन थानों में प्रकरण का निराकरण समय सीमा में नहीं किया जा रहा है, उनके थाना/चौकी प्रभारियों को समय पर निराकरण के सख्त निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष रूप से ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा गया कि थाना/चौकी क्षेत्र में चाकुबाजी की घटनाओं की रोकथाम की जाए एवं किसी भी व्यक्ति के पास धारदार हथियार या अवैध रूप से चाकू पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाए एवं चाकू प्राप्ति/क्रय का स्त्रोत ज्ञात कर प्रत्यक्ष व ऑललाईन विक्रयकर्ताओं के विरूद्ध भी विधिक कार्यवाही की जाए।

इन्हें भी पढ़े