शिक्षक’’ केवल ज्ञान देने वाला ही नहीं बल्कि बच्चों के चरित्र निर्माण, संस्कार और जीवन मूल्यों का आधार होता है -इन्द्र साव

सरिता ध्रुव

भाटापारा– शिक्षक दिवस के अवसर छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के तत्वावधान में, स्व. के.आर.साव की स्मृति में स्थानीय नगर भवन में शिक्षक सम्मान समारोह का वृहत आयोजन किया गया समारोह के मुख्य अतिथि विधायक इन्द्र साव, अध्यक्षता पूर्व विधायक नरेन्द्र शर्मा एवं विशेष अतिथि ईश्वर सिंह ठाकुर, जी.डी. मानिकपुरी, सुधेराम वर्मा, सुकृत साहू थे। कार्यक्रम का आरंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं स्व.के.आर. साव के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर, पूजा अर्चना से हुई।


इस अवसर पर अरपा पैरी के धार राज्य गीत आर.पी. पटेल के मधुर स्वर में प्रस्तुत किया गया। अतिथियों द्वारा लगभग 200 शिक्षक एवं पेंशनरों का साल एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक इन्द्र साव ने कहा शिक्षकों के बीच अपने आपको पाकर मैं हमेशा गौरवान्वित महसूस करता हूॅ, मैं सभी शिक्षकों को नमन करता हॅू, जिन्होंने सम्पूर्ण जीवन विद्यार्थियों के निर्माण और समाज की सेवा में समर्पित कर दिया।

हम सब जानते है कि 5 सितंबर का दिन भारत के द्वितीय राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है। उनका मानना था कि ’’शिक्षक’’ केवल ज्ञान देने वाला ही नहीं बल्कि बच्चों के चरित्र निर्माण, संस्कार और जीवन मूल्यों का आधार होता है।

उन्होंने आगे कहा आज इस समारोह में जिनका सम्मान किया जा रहा है वास्तव में उनका योगदान शब्दों में व्यक्त करना कठिन है। शिक्षक वह दीपक है जो स्वयं जलकर भी समाज को रोशनी देता है वह विद्यार्थी को केवल पाठ्यपुस्तक का ज्ञान ही नहीं बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाता है।

अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक नरेन्द्र शर्मा ने कहां गुरूजनों का आशीर्वाद हमारा संबल है, शिक्षक अपनी समस्याओं को नजर अंदाज कर हमें जीवन जीने की कला सिखता है। कार्यक्रम को जी.डी. मानिकपुरी एवं आशा राम अनंत ने भी संबोधित किया एवं कार्यक्रम का संचालन पेंशनर संघ अध्यक्ष आर.पी. पटेल ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रकाश जाधव, दिलीप सिंह बिसेन, राधेचरण शुक्ला, पी.डी.शर्मा, एस.के. नायक, डी.पी. साहू, कमल यदु, अशोक पंत, परेटन साहू, एम.के. कुलदीप, सालिक राम साहू, संतराम साव, रमेश वर्मा, प्रकाश तिवारी, दिनेश शर्मा, जीत्तू ठाकुर, जीत्तू शर्मा, धनंजय तिवारी, मुकेश साहू, विक्की ठाकुर, शेषनारायण यदु, ओमप्रकाश यदु, आशीष वर्मा, गिरधारी लाल वर्मा, भगवती ध्रुव, गौरीशंकर शर्मा, सुरेश यदु, किरित वर्मा, प्रमिला साहू, हिरमत साहू, लक्ष्मी पाण्डेय, सतरूपा वर्मा, दानी भाट्, पूर्णिमा निषाद, वीणा साहू, इन्द्राणी साहू, अमित साहू, सहित भारी संख्या में शिक्षक, शिक्षिका एवं पेंशनर उपस्थित थे।


इन्हें भी पढ़े