पत्थलगांव थाना क्षेत्र पंडरीपानी के भद्रापारा में घर के बाहर रखी पानी के टब में डूबने से एक दो साल के मासूम बच्ची की मौत

(बब्लू तिवारी)
पत्थलगांव। यह बच्चा खेलते- खेलते टब में गिर गया। 10 मिनट बाद जब उसकी मां ने देखी तो बच्ची को टब से निकालकर तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार की शाम 5 बजे मृतका के मां ने थाने में दिये सूचना के अनुसार बताया कि उनके पति JCB का चालक है।
मां बच्चे को खेलने के लिए घर के बाहर छोड़ी हुई थी.वही बच्ची के मां कुछ दूर पर घरेलू काम कर रही थी. इसी दौरान खेलते खेलते अनिल चौहान के 2 वर्षीय बच्ची कुमारी पूर्वी चौहान पानी से भरे टब में सिर के बल गिरने से डूब गई। लगभग 10 मिनट तक बच्ची के टब से नहीं निकलने पर मां का नजर पड़ा तो बच्चे को टब से बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलन के परिजनों ने बच्ची को सिविल अस्पताल पत्थलगांव लाया गया । जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया ।