एक्सीडेंट में हुए युवक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर भीम आर्मी साथ परिजनों ने किया था चक्काजाम, 4 घंटे बाद हुआ बहाल
(पंकज कुर्रे)
अकलतरा । जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा के वार्ड नंबर 13 में रहने वाले भाजपा के बूथ क्रमांक 158 के अध्यक्ष राम कुमार टंडन के बेटे नितेश टंडन की मौत ट्रक (लॉरी) से कुचलकर 13 नवंबर को हो गई थी। इस मामले में मुआवजे को लेकर भीम आर्मी के नेतृत्व में आज मिनीमाता चौक के पास सतनामी समाज द्वारा चक्का जाम किया गया है बताया जा रहा है कि नितेश कुमार टंडन की कुछ दिनों पहले सगाई हुई थी। मृतक नितेश टंडन डिलीवरी बॉय का काम करते था। घर का सबसे छोटा बेटा था। कल मिनी माता चौंक के पास ट्रैक के ने अपने चपेट में ले लिया जिससे उसकी इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई थी।
आज दोपहर 12.00 बजे से चक्का जाम शुरू हुआ है जो लगभग 4 घंटे तक पूर्ण रूप से भीम आर्मी साथ परिजनों के द्वारा चक्काजाम किया गया था। भीम आर्मी के द्वारा मृतक के परिजनों को 5 लाख की राशि देने की मांग की गई थी। ट्रक मालिक ने 4 लाख रुपए मुआवजे की राशि मृतक के परिवार को दिए। जिसके बाद चक्काजाम बहाल किया गया।


