हादसा: तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत, घर मे मातम पसरा
(रौनक साहू)
कसडोल/सेल। विकासखंड के ग्राम सेल के बंधवा तालाब में डूबने से बीते 09 जुलाई दिन मंगलवार को 44 वर्षीय फिरू राम पिता गुहा राम कैवर्त्य की मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया है। इधर घटना के बाद सूचना कसडोल पुलिस को दी गयी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक फिरू राम अल सुबह शौच के लिए घर से निकला हुआ था इसी दौरान घर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित तालाब में पैर फिसलने के कारण गहराई में जाने से पानी मे डूब गया और मौत हो गई। इधर परिजन मृतक का आसपास खोजबीन कर रहे थे लेकिन जब मृतक का शव पानी मे तैरता मिला इसके बाद शव को कसडोल पुलिस की मदद से बाहर निकालकर पंचनामा बनाया गया। इधर कसडोल पुलिस के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सुखेन्द्र नायक ने बताया कि मृतक फिरूराम की पानी मे डूबकर मौत हुआ है, डॉक्टर से पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है, फिलहाल घटना के बाद घर मे मातम छाया हुआ है।