महाराष्ट्र के राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में खेलेगी सरकारी स्कूल की छात्रा अचला, कबड्डी में दिखाएगी अपना दम

(देवेश साहू)

बलौदाबाजार। 10 से 12 दिसंबर को अमरावती महाराष्ट्र में आयोजित होने वाले 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 14 वर्षीय बालक–बालिका वर्ग में कबड्डी के लिए रायपुर संभाग के तीन छात्रों का चयन किया गया है जिसमें बलौदाबाजार जिले की शासकीय मिडिल स्कूल गैतरा में पढ़ने वाली छात्रा अचला यादव का भी चयन हुआ है।

सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली अचला यादव अमरावती महाराष्ट्र में होने वाले राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की तरफ से 14 वर्षीय बालिका वर्ग में कबड्डी खेलेगी। विद्यालय की प्रधान पाठक मोनिका साहू ने बताया कि अचला छोटे से गांव गैतरा में रहती और बचपन से ही खेलकुद में रुचि रहीं है। गांव में रहकर सुविधाओं के अभाव के बावजूद खेल शिक्षक संतोष कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में कबड्डी में अच्छा प्रदर्शन कर शाला परिवार सहित छात्रा के माता पिता व ग्रामीणों को गौरांवित किया है। अचला यादव ने इस बात को साबित कर दिखाया है कि “पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है।” संकुल प्रभारी फलेंद्र वर्मा, संकुल समन्वयक बलदाऊ प्रसाद साहू स्कूल के शिक्षक हरिशंकर वर्मा,ममता पांडे ने अचला यादव के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया है।



इन्हें भी पढ़े