झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई: बिना अनुमती संचालित निजी क्लीनिक पर संयुक्त टीम की दबिश, निशा क्लीनिक सील, लगातार कार्रवाई से झोलाछापों में हड़कंप

(हेमंत बघेल)
कसडोल। जिले में अवैध झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल कसने के लिए जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने बिना किसी वैध अनुमती से जिले में संचालित निजी अस्पताल, क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब सेंटरों पर कार्यवाही के निर्देश पर अनुभाग गिरौदपुरी के अन्तर्गत सोनाखान तहसील में अवैध रूप से संचलित क्लीनिक, हॉस्पिटल, पैथोलॉजी लैब एव झोलाछाप डॉक्टरों का SDM, BMO व SDOP के संयुक्त टीम बनाकर SDM गिरौदपुरी रामरतन दुबे के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम के द्वारा औचित निरीक्षण कर कार्यवाही किया गया।
इससे पहले भी कसडोल BMO डॉ.रविशंकर अजगले द्वारा निरीक्षण एवं नोटिस देकर अंतिम चेतावनी दिया गया था लेकिन झोलाझाप एव क्लीनिक, हास्पीटल, पैथोलॉजी लैब संचालक द्वारा फिर से खुलेआम संचलित किया जा रहा था, खण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री अजगल्ले ने बताया की संयुक्त टीम ने शनिवार को सोनाखान क्षेत्र अन्तर्गत छापा मारते हुए त्वरित कार्यवाही किया गया।
“यहाँ हुआ कार्रवाई”
अनुभाग गिरौदपुरी अन्तर्गत सोनाखान, भूसडीपाली, अर्जूनी में निशा क्लिनिक, पटेल क्लिनिक ,आशीर्वाद पैथोलॉजी, शिवम क्लिनिक में नर्सिंग होम एक्ट के तहत पंजीयन, डिग्री एव आवश्यक कागजात न होने के कारण सोनाखान निशा क्लीनिक को सील किया गया, निरीक्षण के दौरान अधिकतर क्लीनिक बंद मिले।
“संयुक्त टीम में यह शामिल”
कार्रवाई के दौरान बीएमओ डॉ. रविशंकर अजगल्ले, निवेश कोरेटी, तहसीलदार सोनखान, हमेश साहू नायब तहसीलदार सोनाखान, डॉ रवि सेन, संजय कुमार केवर्त्य, चौकी सोनाखान, कोटवार, ग्राम सोनाखान सहित अन्य शामिल रहें।