सामाजिक कार्यकर्ता को बदनाम करने को लेकर कराई गई कार्यवाही, रावण दहन कमेटी के अध्यक्ष रहे राजा खान, समाज की रक्षा हमारी सुरक्षा – राजा खान

(संजीत सोनवानी)
अनूपपुर l जिले के चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 17 नवंबर को दानिश ट्रेडर्स की दुकान पर लोड गाड़ी को स्थानीय पुलिस के द्वारा जप्त कर कार्यवाही के लिए थाना लेकर लाया गया था जिस पर उक्त वाहन का बिल पूर्व में ही दुकान संचालक राजा खान के द्वारा काट दिया गया था। लेकिन कथित लोगों के द्वारा उक्त समाजसेवी कार्यकर्ता व कबाड संचालक को बदनाम करने और फर्जी मुकदमे फसाने के प्रयास से कार्यवाही की मांग की जा रही थी लेकिन थाना प्रभारी चचाई एसपी शुक्ला के द्वारा उचित दस्तावेज और लोड सामान को देखकर कार्यवाही तो की और न्यायालय के समक्ष पेश कराया जहां से संचालक राजा खान को माल सहित गाड़ी सपोर्ट करने के आदेश मजिस्ट्रेट के द्वारा दिया गया है।
इससे तो यह साफ होता है की समाज की रक्षा करना या अपने परिवार की रक्षा बुरा हो चुका है क्योंकि परिवार पालने के लिए इंसान कुछ अच्छे कार्य करता है तो लोगों को यह चीज हजम नहीं होती है, समाजसेवी भी सुरक्षित नहीं होता है कि वर्तमान समय में सामाजिक कार्य करने वाले भी अब सुरक्षित नहीं है वैसे तो जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक के आते ही हमें कारोबारी के कान खड़े हो चुके हैं और कईयों पर कार्रवाई की जा चुकी है। कार्रवाई से बौखलाये कारोबारीयो के द्वारा द्वेष पूर्ण भावना से मुखबिर के द्वारा फर्जी मुखबिरी कर बदनाम करने का प्रयास किया गया है। जान वाले में पेश होते ही सारा सामान और वहां सब कुछ कबाड़ संचालक को सुपुर्द करने का आदेश दिया गया है जिसमें वहां में लोड माल के विधिवत बिल टीन नंबर सहित जीएसटी नंबर देखने के बाद सब कुछ सुपुर्द कर दिया गया। सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं राजा खान-
नगर परिषद बरगवां अमलाई क्षेत्र में कोई भी सामाजिक कार्य हो उसे पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले राजा खान अलग ही मिसाल कायम करते हैं जिसमें कृष्ण जन्माष्टमी में मटकी फोड, दशहरे में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष के रूप में कमेटी के प्रति समर्पित थे, 15 अगस्त में बच्चों को मिठाई चॉकलेट वितरण किए थे और अपना समय समाज के लिए अत्यधिक देते हैं वही गुप्त रूप से समर्थ लोगों को वैवाहिक कार्यों में भी समर्थन कर जरूरतमंदों को जरूरत के सामान भी मुहैया कराते हैं ऐसे हैं राजा खान को बदनाम करने की साजिश गलत है समाज की सेवा ही एक पुण्य का काम है l