होली पर्व में मुखौटा बेचने वाले दुकानदारों पर होगी कार्यवाही: शांति समिति की बैठक में हुआ निर्णय

(करन साहू)
सारंगढ़ – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के अंतर्गत बिलाईगढ़ थाना परिसर में मंगलवार शाम 4:00 बजे शांति समिति की बैठक होली पर्व के मद्देनजर रखी गई जिसमे एसडीओपी विजय ठाकुर, तहसीलदार कमलेश सिदार, थाना प्रभारी शिव कुमार धारी समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधी गण, गणमान्य नागरिकगण पत्रकारगण उपस्थित हुए।
मुखौटा बेचने और पहनने से बचे वरना होगी कार्यवाही: एसडीओपी
शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए बिलाईगढ़ एसडीओ की विजय ठाकुर ने कहा कि इस बार होली पर्व में मुखौटा पूरी तरह से प्रतिबंध है अगर कोई दुकानदार मुखौटा बेचता है तो जप्त की कार्यवाही के साथ प्रतिबंधित कार्यवाही भी की जाएगी साथ ही अगर कोई व्यक्ति होली पर पर मुखौटा पहना है तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।
कपड़ा फाड़ होली खेलने से बचने की अपील
वही बिलाईगढ़ थाना प्रभारी शिवकुमार धारी ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी से अपील किया है कि किसी भी प्रकार की कपड़ा फाड़ होली ना खेले शांति और सौहाद्र पूर्ण वातावरण में होली का पर्व मनाए । इसके साथ ही दो पहिया वाहन में तीन सवारी न चलने, किसी को जबरदस्ती गुलाल ना लगने, यातायात व्यवस्था को सुरक्षित रखने के साथ ही अन्य पहलू पर भी चर्चा हुई ।