टुंड्रा नगर पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज, निर्वाचन आयोग ने दावा आपत्ति की तिथि बढ़ाया, 30 अक्टूबर तक होगा दावा आपत्ति, तैयारी जोरों पर

(रौनक साहू)
कसडोल। छत्तीसगढ़ नगरपालिका निर्वाचन नियम 1994 के अनुसार नगर पंचायत टुण्डरा की वार्डवार निर्वाचक नामावली तैयार किया गया है, साथ ही आम लोगों के निःशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। इसके तहत निर्वाचक नामावली 01 जनवरी 2024 के आधार पर तैयार की गई है। कोई भी व्यक्ति जो उपरोक्त अर्हकारी तारीख के संदर्भ में, निर्वाचक नामावली में किसी नाम को सम्मिलित किए जाने या किसी प्रविष्ट को संशोधित करने के लिये दावा करना चाहे या किसी व्यक्ति का नाम सम्मिलित किये जाने के संबंध में आपत्ति करना चाहे वह इस संबंध में अपना दावा या आपत्ति निर्धारित प्रारूप (फार्म) में आज तारीख 16/10/2024 से कार्यालय समय के दौरान कभी भी, परन्तु तारीख 30/10/2024 को, जो कि दावे और आपत्तियां प्रस्तुत करने की आखरी तारीख है, अपरान्ह 03 बजे तक नीचे वर्णित कार्यालयों/ स्थानो में प्रस्तुत कर सकता है विहित समय के पश्चात प्रस्तुत किये गये दावे या आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा। प्रारंभिक निर्वाचक नामावली की सार्वजनिक सूचना के प्रकाशन की तिथि से दावा आपत्ति के निराकरण की अंतिम तिथि तक नगरपालिका पर आच्छादित विधानसभा की निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करा लिये जाने के कारण नगरपालिका की निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किये जाने के लिए आवेदन प्ररूप क-1 में तारीख 16/10/2024 से कार्यालयीन समय के दौरान कभी भी, परन्तु तारीख 04/11/2024 को जो कि दावा प्रस्तुत् करने की अंतिम तिथि है, मेरे समक्ष आवेदन प्रस्तुत् किया जा सकता है। विहित समय के पश्चात् प्रस्तुत दावे या अपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा।
“यहाँ की जा सकती है आपत्ति”
जहां सभी वार्डो की निर्वाचक नामावलियां निरीक्षण के लिए उपलब्ध है और जहां किसी भी वार्ड के संबंध में दावे तथा आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती है, जिसमें प्रमुख रूप से कार्यालय रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा.) स्थान-गिरौद, कार्यालय, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार टुण्डरा, कार्यालय, नगर पंचायत टुण्डरा, प्राधिकृत कर्मचारी को कार्यालय जहां केवल किसी वार्ड विशेष की निर्वाचक नामावली उपलब्ध है और जहां उसके संबंध में दावे और आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती है।