पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय कसडोल में प्रवेश प्रारंभ

कसडोल। नगर पंचायत कसडोल में संचालित पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट गुरु घासीदास विद्यालय में दिनांक 10/04/2025 से ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। इस संबंध में पीएमश्री स्कूल के प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक भर्ती हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन के माध्यम से लिया जा रहा है कोई भी आवेदक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय की वेबसाईट https://cgschool.in/saems/ में जाकर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 05/04/2025 तक निर्धारित किया गया है। जिसकी चयन प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से किया जावेगा। जिसकी सूचना विद्यालय की सूचना बोर्ड में प्रदर्शित किया जावेगा। अतः जिसको भी अपने बच्चों की ऐडमिशन कराना है वे निर्धारित दस्तावेज के साथ ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। कक्षा पहली हेतु आवश्यक दस्तावेज 1 बच्चो का आधार कार्ड 2 माता पिता का आधारकार्ड 3 आय प्रमाण पत्र ( 2025 का ) 4 जन्म प्रमाण पत्र 5 बीपीएल परिवार हेतु राशन कार्ड 6 एक पासपोर्ट फोटो। साथ ही कक्षा पहली हेतु निर्धारित उम्र 5 वर्ष 6 माह से 6 वर्ष 6 माह के मध्य का होना चाहिए। इसी तरह से अन्य कक्षाओं के लिए कक्षा 2री से 12वीं तक रिक्त सीटों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही महतारी दुलार योजना के तहत कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों के लिए रिक्त आरक्षित सीट रखा गया है जिसमें वे सीधे प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
जिसका लाभ लेने के लिए उसे स्वास्थ्य विभाग से जारी प्रमाण पत्र आवश्यक है। इसी प्रकार से अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु आप विद्यालयीन समय में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि पिछले साल हमारे विद्यालय का वार्षिक बोर्ड परीक्षाफल में पूरे छत्तीसगढ़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। जिसमें कक्षा दसवीं से निधि साहू ने टॉप टेन में पांचवा स्थान बनाई और कक्षा बारहवीं से कोपल अंबष्ट ने पूरे छग में द्वितीय स्थान प्रदान की। इसी तरह कुल मिलाकर पिछले तीन सालों से विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम 100% रहा है।