आधुनिक तकनीकों को अपनाना, मृदा स्वास्थ्य में सुधार, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना : जेपी बघेल

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार (Government of India) के द्वारा चलाए जा रहे वन नेशन वन एग्रीकल्चर वन टीम कार्यक्रम के तहत एनएसएस इकाई विद्या निकेतन उत्तर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ में एक दिवसीय विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत विद्यालय में एकदिवसीय सेमिनार (one day seminar in) का आयोजन किया गया था।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जेपी बघेल जी (JP Baghel ji) (पूर्व कृषि विकास अधिकारी नवागढ़) विशिष्ट अतिथि के रूप में नरेंद्र कुमार पांडेय (संचालक विद्यानिकेतन एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़) उपस्थित रहे। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार मिरे प्राचार्य (विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़)
ने किया। जेपी बघेल जी (JP Baghel ji) ने एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि”आधुनिक तकनीकों को अपनाना, मृदा स्वास्थ्य में सुधार, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना और फसल विविधीकरण शामिल है। इस अभियान के तहत 2,170 विशेषज्ञ टीमें किसानों को बीज, उर्वरक और टिकाऊ कृषि पद्धतियों के बारे में जानकारी दे रही हैं। आगे उन्होंने कहा कि” इसका उद्देश्य विज्ञान को किसानों से जोड़कर उत्पादन बढ़ाना और लागत घटाना है, जिससे किसानों की आय और समृद्धि बढ़े। अतः आने वाली नस्लों को विकसित कृषि को अपना कर अपनी आय के स्रोत एवं जनसंख्या के लिए खाद्यान्न की उपलब्धता कराना है।”
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नरेंद्र कुमार पांडेय (Narendra Kumar Pandey) ने कहा कि ” प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण हमारी मुख्य जिम्मेदारी है अतः हमें रासायनिक करो के स्थान पर जैविक करो की तरफ अग्रसर होना पड़ेगा इसके लिए पशुधन से उपलब्ध उर्वरकों को कृषि कार्य में पुनः लाना पड़ेगा तभी हम अपने नवीन कृषि पद्धति के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी वीरेंद्र कुमार खुंटे (Virendra Kumar Khunte) के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को आभार प्रस्तुत किया।