एडीपीसी ने दिया पुष्पराजगढ़ में दो दिवसीय प्रशिक्षण

अनूपपुर:-  पुष्पराजगढ़ एडीपीसी देवेश बघेल द्वारा शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय करौंदी में दिनांक 09 एवं 10 जुलाई को सभी प्राचार्य एवं छात्रों का शैक्षणिक स्तर सुधारने हेतु प्रयास करने के निर्देश दिये गए श्री बधेल द्वारा कहा गया की हमें शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक नवाचार और तकनीकों का उपयोग करना चाहिए ताकि पढ़ाई बच्चों के लिए रोचक और समझने में आसान हो सके। इसी तारत्यम में शाउमावि करौंदी प्राचार्य श्रीमती शेफाली पांडेय द्वारा करौंदी संकुल अंतर्गत सभी संकुल शिक्षको एवं एसएमडीसी के सदस्यों की आवश्यक बैठक बुलाकर छात्रों का शैक्षणिक स्तर सुधार हेतु एवं एनएएस ब्रिजकोर्स प्रोजेक्टर प्लान पर भी जोर देते हुये छात्रों को उच्च शैक्षणिक लक्ष्यों की ओर प्रेरित करने हेतु
आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।

इन्हें भी पढ़े