तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर के बाद विधायक व सांसद से मिले युधिष्ठिर नायक

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी। बया राजादेवरी सोनाखान मार्ग को नवीन बनाने हेतु सड़क निर्माण संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्य व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने, पुर्व सरकार द्वारा बजट में स्वीकृत किए गए सड़क को पुर्ण गुणवत्ता के साथ बनवाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं,
यह बया राजादेवरी सोनाखान मार्ग पुर्ण रुप जर्जर / मृत हों गया है , यहां चलना बहुत ही तकलीफ दायक हों गाया है, आम जनता को इस सड़क में चलना मजबूरी बन गईं है, इसके बारे में पुर्व मे भी अखबार व मिडिया में बताया जा चुका है, परन्तु इसका सुध लेने वाले नज़र नही आ रहे है, युधिष्ठिर नायक ने बताया कि शासन प्रशासन के समस्त नियमों का पालन करते हुए, हम तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर से मुलाकात कर विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे जी एवम सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी से मिले है, माननीय सांसद महोदया जी ने इस सड़क समस्या को संसद सदन के पटल मे रखकर पुर्ण गुणवत्ता युक्त सड़क निर्माण कार्य कराने का भरोसा दिलाया है, नायक जी ने मिडिया को बताया की छत्तीशगढ़ सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी, लोक निर्माण मंत्री जी एवम मुख्य्मंत्री श्री विष्णु देव साय जी से मिलने का समय लिया जा रहा है, जल्द ही उनसे मिलकर सड़क समस्या को अवगत कराया जायेगा, यह सड़क महासामुद, बलोदाबाजार, सारंगढ़ बिलाईगढ़, जांजगीर चांपा जिला को जोड़ती है, और दो महान विभूति शहीद वीर नारायण सिंह जी एवम परम पूज्य बाबा घासीदास जी की कर्मभूमी से गुजरती है, पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल, व्यवसायिक स्थल, वन परिवहन से भी यह सड़क महत्वपूर्ण स्थान रखता है,

इस सम्पूर्ण सफ़र मे सहयोग प्रदान करने वाले समस्त प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगियों को युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान ने धन्यवाद ज्ञापित किया है उनका आभार प्रकट किया है, और विश्वास दिलाया है कि, यदि यह सड़क नही बनेगी तो, आप सबकी सहयोग से ब्लाक स्तर में एवम ज़िला स्तर में उग्र आंदोलन किया जाएगा

इन्हें भी पढ़े