अग्निवीर का ग्राम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत, 2 साल की कड़ी मेहनत पर मिला मुकाम, 7 माह ट्रेनिंग के बाद पहुँचा घर

(मानस साहू)
BAIJNATH NEWS। विकासखंड के ग्राम बैजनाथ में 2 वर्ष की कड़ी मेहनत एवं कठिन ट्रेनिंग करते हुए अग्निवीर देवेंद्र साहू आज 7 माह गोवा में ट्रेनिंग करने के पश्चात अपने गृह ग्राम बैजनाथ पहुँचा।
इस दौरान परिवारजनों सहित दोस्तों ने अग्निवीर जवान का पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। आपको बता दे कि देवेंद्र साहू पिता गुहाराम साहू का चयन इसी वर्ष 23 अप्रैल 2024 को जांजगीर में रैली के दौरान हुआ था। इसके बाद देवेंद्र साहू ट्रेनिंग के लिए निकल गए थे लेकिन आज ट्रेनिंग के बाद घर पहुँचने पर भव्य रंग, गुलाल, पुष्पों से स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यरूप से देवेंद्र के मित्र हेमंत, लालजी साहू, लालजी केवंट, देव निषाद, राज यादव, रति पटेल, प्रहलाद साहू प्रमुख रूप से मौजूद रहें।