तुस्मा में कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ अखंड नवधा रामायण समारोह
मदन खाण्डेकर
गिधौरी । नवागढ़ विकाश खण्ड अतंर्गत आने वाले ग्राम तुस्मा जांजगीर चांपा जिला का एक ऐसा गांव जहां 6 महीना के अंतराल में सर्व प्रथम आमा पारा मोहल्ला,दूसरा शबरी डेरा मोहल्ला और तीसरा में भूफोड लिंगेश्वर ज्योदगीर मोहल्ला में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पवित्र कथा का बखान हो रहा है। इस गांव के समस्त युवा साथी,बुजुर्ग जनो की जितनी प्रशंसा किया जाए उतना ही कम है। यहां के ग्रामीणों का मानना है कि ग्राम तुस्मा में किसी भी धार्मिक कार्यक्रमों का जब ही आयोजन होता है तभी तुस्मा ग्राम के लोगों को अच्छी लगती है और हृदय में आनंद की अनुभूति होती हैं अन्यथा यहां के लोगों को बेचैनी सी महसूस होती हैं।
गोस्वामी तुलसी दास जी के कहते है
कर्म प्रधान विश्व रची राखा”जो जस करही सो तस फल चाखा”अर्थात गोस्वामी तुलसीदास जी ने इस वाक्य से लोगो को यह संदेश दे रहे है कि जैसे आप कर्म करोगे। उसी के अनुकूल आपको फल मिलेगा जैसे कि तुस्मा ग्राम के लोगो द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चंद्र जी की पावन अमृत मई कथा का निरंतर बखान कर रहे है इसके अलावा ये सभी रसपान कर रहे हैं इनसे मिलने वाला फल तुस्मा गांव के लोगों को प्राप्त हो रहे है।साथ ही तुस्मा ग्राम के लोग हमारी सनातन संस्कृति को संजोए रखने में अपनी एडी चोटी एक कर दिए है,विदित। हो कि नवागढ़ विकाश खण्ड का एक ऐसा गांव तुस्मा में जहां प्रभु श्री राम चंद्र जी साक्षात् विराजमान हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है अर्थात यहां के लोगों की हृदय में साक्षात् प्रभु श्री राम जी समा गए है। ज्ञात हो कि ईश्वर ही सत्य है,आत्मा ही सत्य है,मोक्ष ही सत्य है और इस सत्य के मार्ग को बताने वाला धर्म ही सनातन धर्म भी सत्य है। इसी को संजोए रखने में इस ग्राम के युवा,पीढ़ी,बुजुर्ग,माताएं,बहनों सदैव तत्पर रहती हैं। और रात्रि में जग कर भगवान श्री राम की कथा का रसपान करती है।









