मुड़पार में श्रद्धा और भक्ति के साथ हो रहा अखंड नवधा रामायण पाठ

(मानस साहू/रमाकांत केवट)
बैजनाथ। विकासखंड कसडोल के ग्राम पंचायत मुड़पार के आश्रित ग्राम मल्दी में चल रहे अखंड नवधा रामायण पाठ का आयोजन धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव के साथ किया जा रहा है। पूरे गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। रामायण पाठ के दौरान सुबह से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और भगवान श्रीराम, माता सीता तथा हनुमान जी के भजन–कीर्तन में लीन होकर आत्मिक शांति का अनुभव कर रहे हैं। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह अखंड नवधा रामायण नौ दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन अलग–अलग मंडलियों द्वारा सुंदरकांड, अरण्यकांड, बालकांड आदि का पाठ किया जा रहा है। इस अवसर पर महिला मंडल और युवा वर्ग भी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान गांव के भक्तों ने दीप प्रज्वलित कर रामायण पाठ का शुभारंभ किया। दिनभर भजन–कीर्तन, प्रसाद वितरण और कथा श्रवण का क्रम चलता रहा। आयोजन में शांति, सौहार्द और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।ग्रामवासी और समिति सदस्य इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में तन-मन से जुड़े हुए हैं, आपको बता दे कि समापन अवसर पर समिति द्वारा भंडारा एवं विशाल सत्संग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आसपास के गांवों से भी श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।