“पंजाब की बाढ़ त्रासदी में अक्षय कुमार बने सहारा, 5 करोड़ की मदद देकर कहा– सेवा है, दान नहीं”

नई दिल्ली।  पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ ने हजारों परिवारों को संकट में डाल दिया है। राहत और पुनर्वास का काम जारी है, इसी बीच बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने एक बार फिर मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

अक्षय कुमार ने कहा, “मैं अपनी सोच पर कायम हूं। हां, मैंने 5 करोड़ रुपये दिए हैं ताकि बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री खरीदी जा सके। लेकिन मैं किसी को दान नहीं कर रहा हूं। मेरे लिए यह सेवा है, मेरा छोटा-सा योगदान है। मैं प्रार्थना करता हूं कि यह आपदा जल्द खत्म हो और पंजाब के भाई-बहन फिर से सामान्य जीवन में लौट सकें। रब मेहर करे।”


अक्षय का यह कदम एक बार फिर दिखाता है कि वह केवल पर्दे पर हीरो नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी सच्चे हीरो हैं। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने संकट की घड़ी में मदद की हो। इससे पहले भी वे चेन्नई बाढ़, कोविड-19 महामारी और शहीदों के परिवारों के लिए ‘भारत के वीर’ पहल के माध्यम से करोड़ों रुपये का योगदान दे चुके हैं।

उनका कहना कि यह “सेवा है, दान नहीं”, उनकी संवेदनशील सोच और जिम्मेदारी को दर्शाता है। अक्षय का यह योगदान निश्चित तौर पर पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।


इन्हें भी पढ़े