LORMI NEWS:अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 25 फरवरी को

आकाश सलूजा
LORMI NEWS:नगर में प्रतिवर्ष क्षेत्र का सर्वाधिक लोकप्रिय और गरिमामय कवि सम्मेलन संपन्न होता है। कवि सम्मेलन के श्रोता लोरमी कवि सम्मेलन की वर्ष भर प्रतीक्षा करते हैं। देश के विख्यात व लोकप्रिय कवि/कवयित्रियों का आगमन इस मंच पर होता है । इस कवि सम्मेलन को सुनने के लिए जिले के अतिरिक्त आसपास के जिले से भी श्रोता पहुंचते हैं । इस वर्ष कवि सम्मेलन छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी के गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न होना है।

इस साल कवि सम्मेलन में वीर रस के अंतर्राष्ट्रीय कवि जगदीश सोलंकी, अपने व्यंग्य और संचालन से श्रोताओं को बांध लेने वाले कवि गोविंद राठी, अपने लाफ्टर से लोटपोट करा देने वाले सोनी टीवी लाफ्टर शो के विनर हिमांशु बवंडर, मधुर कंठ की कवयित्री मनिका दुबे और अपनी कविता से जिले का नाम रोशन करने वाले वीर रस के युवा कवि देवेंद्र परिहार अपनी कविता से शमा बांधेंगे। यह कवि सम्मेलन 25 फरवरी को मानस मंच लोरमी में रात्रि 8:00 बजे से शुरू होना है। इस कवि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आकाश केशरवानी, प्रशांत शर्मा, विश्वास दुबे, नरेंद्र खत्री, गेंदेश डडसेना सहित समस्त नगरवासी तन्मयता से जुटे हुए हैं.