अखिल भारतीय विद्या भारती चिंतन बैठक गिरौदपुरी में संपन्न

(नंदू बंजारे/मदन खाण्डेकर)
टुण्डरा। अखिल भारतीय विद्या भारती चिंतन बैठक के क्रियान्वयन हेतु सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति छत्तीसगढ़ प्रांत के योजनानुसार जिला ग्राम भारती बलौदा बाजार के तत्वाधान में दो दिवसीय बैठक दिनांक 16 नवंबर सायं 4:00 बजे एवं 17 नवंबर तक रखा गया । इस मौके पर जिला ग्राम भारती बलौदाबाजार के कोषाध्यक्ष टीकाराम साहू, सदस्य शांति कुमार साहू , जिला समन्वयक तोलाराम यादव , गिरौदपुरी सचिव जवाहर पटेल के कर कमलों से मां सरस्वती प्रणव अक्षर एवं मां भारती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर पूजन कार्यक्रम प्रारंभ किया। उक्त अवसर पर जिला ग्राम भारती के अपेक्षित 50 विद्यालय में से 25 विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्राचार्य उपस्थित रहे। इस दौरान शांति कुमार साहू ने अपने उद्बोधन में बताया कि लक्ष्य में उल्लेखित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन हेतु निम्न बिंदुओं को बताया। वहीं तोलाराम यादव (जिला समन्वयक ) शिशु वाटिका एवं फाउण्डेशनल स्तर विषय पर भी गहन प्रकाश डालते हुए उद्बोधन दिया। और टीकाराम साहू (कोषाध्यक्ष) ने भी आचार्य एवं प्रधानाचार्य के योगदान को विद्यालय विकास के क्रियान्वयन हेतु निम्न बिंदुओं पर जानकारी दी।
इस दौरान पूर्व छात्र के बिन्दुओं के क्रियान्वयन हेतु विषयों को शिवदास मानिकपुरी (टुण्डरा प्राचार्य) ने बताया पूर्व छात्र अभिलेखीकरण, दाखिल खारिज के आधार पर पंजी संधारण, पूर्व छात्र भैया/बहनों का सम्मान, वार्षिक कैलेंडर बनाकर कार्यक्रम आयोजित करना, विद्यालय आचार्य को दायित्व निर्धारण हो , पूर्व छात्र परिषद गठन, विद्यालय भौतिक संसाधनों हेतु सहयोग की भावना,पंच परिवर्तन जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्य बोध कराना क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के समापन में जिला समन्वयक ने प्रबंधन समिति के अध्यक्ष/सचिव की उपस्थिति में प्रबंधक समिति के अंतर्गत आने वाले बिंदुओं और विद्यालय के सर्वांगीण विकास व क्रियान्वयन पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर मुख्य रूप से संकुल प्रमुख सुन्दर लाल यदु , अनिल शर्मा, ममता तिवारी , अखिलेश वर्मा , हरप्रसाद कश्यप, त्रिलोचन साहू प्राचार्य, लालजीत बंजारे,डोमन देवांगन , संतोष चक्रधारी ,दीनबंधु उपाध्यक्ष , प्रधानाचार्य उमाशंकर कन्नौजे, संचालाक धरमलाल कर्ष , प्रधानाचार्य खिलेन्द्र बिजरे , रुपेन्द्र चन्द्राकर , अमृतलाल कर्ष , उत्तम-कुमार लहरे , रामगोपाल साहू , नंदकुमार पटेल , राजेन्द्र केशरी , प्राचार्य रामरतन साहू , वेद कश्यप , प्रधानाचार्य सुनीता यादव, सुक्रृता पटेल, नीलम साहू, खिलेश्वरी पटेल,प्रबंधन समिति पदाधिकारीयों में रमेश अग्रवाल, श्याम लाल पटेल, जगन्नाथ प्रसाद केशरवानी, भगत राम देवांगन, गेंदराम पटेल,छेदीलाल डड़सेना, बुधराम कश्यप,हेमचंद पटेल ,रंजीत पटेल, उदित नारायण साहू, गौतम पटेल, प्रमोद पटेल, खगेश पटेल, लक्ष्मण दुबे, उर्मिला पटेल, निशा जायसवाल,कु मनीषा साहू,कु दामिनी साहू ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।