कुकुर्दी बाई पास के पास एम्बुलेंस व इनोवा में टक्कर, एक की मौत, घायल को भेजा गया जिला अस्पताल

(भानु प्रताप साहू)

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार- भाटापारा मार्ग में कुकुर्दी बाई पास के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत की खबर सामने आई है।मिली जानकारी अनुसार एक एम्बुलेंस बलौदाबाजार से भाटापारा की ओर आ रही थी वही इनोवा कार भाटापारा से बलौदाबाजार की ओर जा रही थी।

इसी दौरान दोनों में टक्कर हो गई। और एम्बुलेंस सवार भाटापारा निवासीं युवक की मृत्यु हो गई जबकि एक घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

पूरा मामला बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का है।बताया जा रहा है इनोवा कार का एयर बैग खुलने से सवार लोग सुरक्षित है।