अमलेश नागेश ने फिल्मी दुनिया को कहा अलविदा, गुईयां 2 होगीआखिरी फिल्म

रायपुर : बहुत ही कम समय में छत्तीसगढ़ की जनता के दिलों पर राज करने वाले अमलेश नागेश ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया है। अमलेश एक यूट्यूबर है। उन्होंने छत्तीसगढ़ी फिल्मों मे भी काम किया। उन्हे यूट्यूब से ज्यादा फिल्मों में रिस्पांस मिला, लेकिन उन्हें फिल्मी दुनिया रास नही आ रही है। उन्होंने अपने कैरियर का बड़ा फैसला लेते हुए फिल्मों से सन्यास लेने का मन बना लिया है। उनकी अंतिम फिल्म गुइया 2 होगी, जो रिलीज के लिए तैयार है।

अमलेश नागेश बड़े पर्दे पर अंतिम बार गुइया 2 में नजर आएंगे। यह फिल्म छत्तीसगढ़ में 2 मई को रिलीज होगी। इसी के साथ अमलेश ने यह ऐलान किया है कि अब वह बड़े पर्दे पर नहीं दिखेंगे। यह उनकी अंतिम फिल्म होगी। इस फैसले से जहां दर्शकों में मायूसी है। वहीं उन्होंने फिलमों से सन्यास लेनेको अपना निजी कारण बताया है। अब उनकी वापसी फिल्मों में नहीं होगी मगर यूट्यूब पर वह सक्रिय रहेंगे। अब देखना यह होगा की उनकी अंतिम फिल्म गुइया 2 को कैसा रिस्पांस मिलता है। जहां दर्शकों ने तो उन्हें कम समय पर सर आंखों पर बिठा कर रखा था और उनकी हर फिल्म ब्लॉकबस्टर रही है।