मोटरसाइकिल के माध्यम से अवैध महुआ शराब की तस्करी करने वाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

(मदन खाण्डेकर)
गिधौरी। “ऑपरेशन विश्वास” के तहत चौकी गिरौदपुरी पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है।
इसी कम में दिनांक 17.11.2024 को प्रातः ग्राम मड़वा मुख्य चौक में नाकाबंदी कर पुलिस टीम द्वारा ग्राम बरपाली की तरफ से मोटरसाइकिल के माध्यम से अवैध महुआ शराब की तस्करी करने वाले एक आरोपी शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से कुल 60 लीटर महुआ शराब कीमत ₹12,000 जप्ती किया गया है। सांथ ही आरोपी से एक मोबाइल एवं अवैध रूप से शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सी जी 11 बी जी 877 4 जप्त किया गया है।
आरोपी के विरूद्ध चौकी गिरौदपुरी में अपराध क्र. 259/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध की गई है।आरोपी- महेंद्र उम्र 19 वर्ष निवासी बलौदा डेरा थाना गिधौरी।