पूर्व माध्यमिक /प्रा.शाला चुरतेला में मस्ती की पाठशाला के तहत प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रद मूवी दिखाया गया

पंकज कुर्रे

पामगढ़। पूर्व माध्यमिक /प्रा.शाला चुरतेला संकुल केंद्र मुड़पार (चू) विकास खंड पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा में अप्रैल माह में मस्ती की पाठशाला में दिनाक 20/04/2024 दिन शनिवार बैगलेश डे के अवसर में प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा प्रद मूवी दिखाया गया ।

पूर्व माध्यमिक /प्रा.शाला चुरतेला में मस्ती की पाठशाला के तहत प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रद मूवी दिखाया गया
पूर्व माध्यमिक /प्रा.शाला चुरतेला में मस्ती की पाठशाला के तहत प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रद मूवी दिखाया गया

जिसमे 89 बच्चे,शिक्षक डोंगर राज साहू, बलराम ध्रुव,रामखिलावन सूर्यवंशी सरोजनी खांडेकर,प्रदीप खरे, रामविश्वास सोनकर व अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे। मध्यान्ह भोजन के बाद साहू सर ने मूवी से जुड़ी रोचक प्रश्न पूछा बच्चो ने बारी बारी से उत्साहित होकर उत्तर दिया।

इन्हें भी पढ़े