पामगढ़ में रामनवमी पर दिखी हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल, मुस्लिम समाज ने रामभक्तों पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। जिले के पामगढ़ में रामनवमी के मौके पर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली. मुस्लिम समाज चंडीपारा ने रामनवमी जुलूस में शामिल राम भक्तों का स्वागत किया है. मुस्लिम समाज चंडीपारा के द्वारा लगाए गए स्टॉल के पास जैसे ही जुलूस पहुंची, समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । इस दौरान गर्मी को देखते हुए समाज के लोगों ने शरबत एवं पीने के लिए ठंडा पानी का व्यवस्था किया था। जुलूस में शामिल लोगों को बोतल में पानी और ठंडा देकर लोगों का प्यास बुझाने का काम किया गया. मुस्लिम समाज की इस पहल को रैली में उपस्थित क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य प्रीति अजय दिव्य सहित सभी ने सराहना की है.
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव रामनवमी के पावन अवसर पर पामगढ़ नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा चण्डीपारा से प्रारंभ होकर सिंचाई कॉलोनी पामगढ़ तक संपन्न हुई शोभायात्रा में भगवान श्री राम की अलौकिक झांकी मुख्य आकर्षण रही, जिसे देख श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। पूरे मार्ग को धार्मिक ध्वजों, फूलों और रंगोलियों से सजाया गया था। भक्तगण जय श्रीराम के उद्घोष के साथ पूरे जोश और उल्लास से शामिल हुए। नगर के विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया। जनमानस ने श्रद्धा और उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। आयोजन समिति ने समस्त नगरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकार के आयोजनों को सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक बताया। कार्यक्रम में क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य प्रीति अजय दिव्य शामिल हुई।