पीएम श्री स्कूल में हुआ न्योताभोज का आयोजन, कक्षा पहली से बारहवीं के छात्र रहें शामिल
(रौनक साहू)
कसडोल। नगर पंचायत कसडोल में संचालित पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में बालदिवस के शुभ अवसर पर पीएम श्री स्कूल के सभी शिक्षकों के द्वारा न्योताभोज का आयोजन किया गया।
इस अवसर में शाला विकास समिति के अध्यक्ष गणेशशंकर साहू, सदस्य देवीदास मानिकपुरी,अभिजीत श्रीवास, प्रतिनिधिगण उपस्थित हुए। इस अवसर पर कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक के सभी बच्चो को आमंत्रित किया गया था और सभी प्रतिनिधियों और शिक्षकों ने अपने हाथ से खाना परोसकर खिलाया। साथ ही विद्यालय में संचालित मध्यान्ह भोजन की महिला समूहों ने मिलकर सहयोग प्रदान की। विद्यालय के सभी बच्चे न्योताभोज खाना खाकर बहुत ही आनंदित हुए और सभी शिक्षकों का धन्यवाद किए।
इस अवसर पर पीएमश्री स्कूल के प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि छग शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है न्योता भोज जिसमें कि कोई भी व्यक्ति अपनी खुशियों के पल को जैसे जन्मदिन,शादी,सालगिरह,सगाई,या अन्य पर्व ,कार्यक्रम को बच्चो के बांटने हेतु अपने तरफ से बच्चो को न्योताभोज भी करा सकते है,सादर आमंत्रित हैं । इस आयोजन में शिक्षकों भी भूमिका महत्वपूर्ण रही जिसके लिए संस्था प्रमुख ने सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिए साथ ही कार्यक्रम के लिए खुशी जाहिर किए।




