गिरौदपुरी महकोनी मार्ग जंगल में अज्ञात शव बरामद जांच में जुटी पुलिस

(मदन खाण्डेकर)
गिधौरी ।गिरौदपुरी से महकोनी मार्ग सड़क से लगभग 400 मीटर की दूरी पर सोमवार को जंगल की ओर पेड़ के नीचे 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेश्र में सन सनी फैल गई है ग्रामीणो ने घटना की जानकारी सूचना लोगो ने गिरौदपुरी पुलिस चौकी दिया गया । जिस पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर शव की जांच पड़ताल की जहां उस व्यक्ति का पहचान नही हो पाया । शव कई दिन पुराना होने पर और सड़ा गला होने पर पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था मृतक का एक पैर एवं एक हाथ का मांस नहीं थे पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमाडम के लिए भेज दिया।मृतक के पेड़ पर कपड़े बरामद किया गया है और शव की शिनाख्त नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच में जुटी हुई है तथा अज्ञात व्यक्ति के बारे में पतासाजी किया जा रहा है ।