इंदिरा स्कूल में आनंद मेला सम्पन्न, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने किया शिरकत, कहा कोई डांट फटकार लगाएं तो मैं प्रगट हो जाऊंगी: वर्णिका

(रौनक साहू)

कसडोल। किसी बच्चे को कोई डांट फटकार लगाये वहां वर्णिका शर्मा प्रगट हो जायेगी। उक्त बाते स्थानीय इंदिरा देवी गौरहा उच्च. माध्य. विधालय के बाल महोत्सव के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के आसंदी से बोलते हुए राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष वर्णिका शर्मा ने कही।

उन्होने कहा कि जिस तरह से यशोदा मईया बाल कृष्ण के नटखट और शैतानी से परेशान होती तो वो उन्हे मारती नही थी मारने का उपक्रम करती पर मारती नही, प्रेम से समझाती डांटती अर्थात डाटने मारने का स्वरुप ही अलग होना चाहिए। उसी तरह छोटे बच्चो को हमें मारना नही चाहिए उनसे प्रेमपूर्वक समझाना और व्यवहार करना चाहिए, शर्मा ने अपने उद्बोधन में कसडोल के संबंध मे कहा कि मुझे ऐसे स्थान मे आने का सौभाग्य मिला जहां धर्म प्रर्वतक गुरुधासी दास के जन्म स्थली वही स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी वीरनारायण सिह के कर्म भूमि तथा काली मा तुरतुरिया के पावन स्थल समेटे कसडोल आकर धन्य हुई l

वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कसडोल क्षेत्र के विधायक संदीप साहू ने कहा कि विधालय का नाम बहुत दूर दूर तक है यहाँ से शिक्षा प्राप्त कर बहुत से लोग बडे बडे ओहदे में है मै इस विद्यालय का कोई अतिथि नही मेरा यहां पारिवारिक सबंध है, उन्होने विद्यालय में नवाचार तथा प्रत्येक वर्ष गरीब परिवारों के पांच बच्चीयों को निशुल्क प्रवेश देकर आगे की पढाई का जिम्मा उठा कर प्राचार्य वर्षा शर्मा की इस अनुकरणीय प्रयास की जितनी प्रशंसा की जाय कम है उन्होने विधालय की उज्वल भविष्य की कामना करते हुए आयोजित कार्यक्रम की भव्यता और सफलता के लिए विधालय परिवार को बधाई दी l पूर्व विधायक अरुण मिश्रा ने भी संबोधित किया
वही विधालय के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को अतिथीयों व्दारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया तथा विधालय में 35, 15, 8, वर्षो से कार्यरत शिक्षकों का भी शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिविशिष्ट के रुप में पूर्व विधायक अरुण कुमार मिश्रा, विशिष्ट अतिथि के रुप में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष डॉ सुदीप मानिकपुरी, समाज सेवी कमलेश साहू, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष योगेश बंजारे, श्याम बाई साहू, नीलू चंदन साहू, पार्षद पुनेश्वर मिश्रा,भानू प्रताप साहू पार्षद, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि नीरेंद्र क्षत्रिय, जिला पंचायत की पूर्व सदस्य गायत्री कैवर्त्य सहित अनेकों गणमान्य नागरिक एवं पालक उपस्थित रहे l

“स्टॉल की मुख्य झलकियां”

कार्यक्रम स्थल विथालय परिसर मे विधार्धीयो द्वारा बनाये विविध स्वादिस्ट व्यजन में साबूदाना पकौडा, पानी पूरी, सेण्डवीच, दही बडा, मिर्ची भजिया, दाबेली, जलेबी, प्याज पकोडा, चिला, मनचूरीयन, गाजर का हलुआ, चाऊमीन आदि ब्यनजन को छोटे बच्चो से लेकर बडो ने भी खूब लुफ्त ऊठाया। वही विधायक श्री साहू ने भी अपने कार्यकर्त्ताओ के साथ हर स्टाल मे जाकर ब्यनजनो का लुफ्त उठाया। विज्ञान प्रदर्शनी मे विधार्थियो द्वारा बनाये गये सोलर पेनल, लेजर सिक्यूरिटी सिस्टम, वाटर हारवेस्टिंडी, डी एन ए, विन्ड मील, सेटेलाइट,बिजली उत्पादन, आदि माडल बनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम मे छोटे छोटे नन्हे मुन्ने व्दारा प्रस्तुत तथा छात्राओं व्दारा प्रस्तुत कार्यक्रम काफी सराहा गया।