पीएमश्री स्कूल कसडोल में हर्षौल्लास के साथ मनाया गया आनंद मेला
(मानस साहू)
कसडोल। नगर पंचायत कसडोल में संचालित पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में शनिवार को आनंद मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि कसडोल विधानसभा से विधायक संदीप साहू , अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष नागेश्वर साहू , विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल कसडोल अध्यक्ष, सुदीप दास मानिकपुरी,नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष निलुचंदन साहू,शाला विकास समिति के अध्यक्ष गणेश शंकर साहू , प्रमुख सदस्य तेजस्वी साहू , अभिजीत श्रीवास,बसंत श्रीवास,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दयाराम वर्मा,कमल पटेल, रमेश वैष्णव, द्वारिका निर्मलकर, सूर्या यादव,रामचंद्र ध्रुव,चंदन साहू ,पालकगण एवं नगर पंचायत कसडोल प्रमुख नागरिक गण, सदस्यगण उपस्थित हुए।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुभारंभ मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के पूजन के साथ किया गया उसके के बाद सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। इस शुभ अवसर पर विधायक ने सभी बच्चो को बालदिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी और सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में संभाग चयनित बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किए साथ ही बच्चो के द्वारा लगाए गए स्टॉल में जाकर व्यंजन का लुप्त भी उठाया। इस अवसर पर बच्चो ने विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसमें विभिन्न प्रकार के मॉडल विषयानुसार बनाकर लाए थे।विधायक के द्वारा बच्चो के मॉडल प्रदर्शन का अवलोकन किया। और बच्चो से प्रश्न उत्तर भी पूछे।
साथ ही सीसीटीवी कैमरा और कैंटीन के लिए घोषणा किए। आपको बता दें कि इस आनंद मेला में हिंदी और इंग्लिश माध्यम के सभी बच्चों ने अपने अपने ग्रुप के अनुसार स्टॉल लगाया था। जिसमें विभिन्न प्रकार के खाने पीने जैसे इडली, गुपचुप, आइस्क्रीम, चाट, पेप्सी, केक, मिक्सर, भेल , डबलरोटी, समोसा , कचौरी, मोमोस, आदि की व्यवस्था किया गया था। साथ ही बच्चो के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार की खेल का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चो के साथ साथ सभी अभिभावकगण ने भी खेल का आनंद उठाया। इस शुभ अवसर पर पीएमश्री स्कूल के प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों और अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे विद्यालय निरंतर पढ़ाई, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम में निरंतर आगे बढ़ते जा रहे हैं और लगातार दो वर्षों से राज्य स्तरीय पर दसवीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में टॉप दस में स्थान प्राप्त किए है।
हमारा विद्यालय अब पीएम श्री स्कूल के रूप चयनित किया गया है यहां पर लगातार हर प्रकार की सुविधाएं भी बच्चो को मिल रहे है। इस कार्यक्रम तैयारी में मुख्य रूप से पीएम श्री स्कूल के प्राचार्य और सभी शिक्षकों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आभार प्रदर्शन के साथ संस्था प्रमुख ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।




