आनंद उत्सव मेले का हुआ आयोजन, मेले में शामिल हुए विधायक संदीप साहू, व्यंजनों का लिया स्वाद

(हेमंत बघेल)
कसडोल। विधायक संदीप साहू आज इंदिरा देवी गौराहा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसडोल में आयोजित आनंद मेला कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। जहां स्कूली छात्रों ने पुष्पवर्षा कर विधायक संदीप साहू का स्वागत किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर स्कूल के संचालक दिनेश कुमार मिश्रा ने विधायक संदीप साहू का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। साथ ही इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कसडोल नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू चंदन साहू मौजूद रही। जिनका स्कूल की प्राचार्य वर्षा मिश्रा ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
आनंद मेले में छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली एवं विभिन्न प्रकार के प्रदर्शनी एवं अनेकों प्रकार के व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया। छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। इसके अलावा बच्चों के द्वारा बनाए गए व्यजनों का विधायक साहू ने स्वाद चखा और स्वयं आलू का स्नेक्स बनाकर खिलाया, बच्चों के द्वारा बनाए गए विज्ञान प्रदर्शन का भी भ्रमण किया। इस दौरान कसडोल विधायक संदीप साहू ने कहा कि बहुत अच्छा लगा इंदिरा स्कूल कसडोल नगर का काफी पुराना और उत्कृष्ट स्कूल हैं, यहाँ बहुत अच्छा से पढ़ाई और बच्चों को उत्कृष्ट खेलकूद सहित शिक्षा दिया जाता है, बच्चों को जो एक अच्छा छात्र जीवन सीखने का स्कूल के द्वारा प्रयास है और आज आनंद मेले का आनंद हम लोग ले रहे हैं अपनी स्कूल के दिनों को याद कर रहे हैं, एक समय था बचपन मे आनंद मेले में जाया करते थे, कई दिनों से हम लोग इस दिन का इंतजार करते थे वह दिन आज इन बच्चों का है इन बच्चों के लिए यादगार भरा है इस आयोजन के लिए दिनेश मिश्रा और वर्षा मिश्रा को पूरे स्टाफ को मैं बधाई देता हूं। वही सृष्टि मिश्रा ने बताया कि इंदिरा देवी गौराहा स्कूल मैं आज आनंद मेला लगा हुआ। हमारे क्षेत्र के विधायक संदीप साहू भी आए थे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि नीलू चंदन साहू भी यहां पहुँची हुई थी। बच्चों विज्ञान मॉडल की प्रदर्शनी, फूड स्टॉल और सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन भी हुआ।
विधायक साहू भी फूड स्टॉल पर जाकर के स्वादिष्ट व्यंजनों का टेस्ट भी किया। काफी ज्यादा आनंद लिए और बहुत ही बच्चों ने अपने टैलेंट को दर्शाया काफी मजा आया सब अच्छा लगा बच्चे काफी बढ़-चढ़कर पैरंट्स ने भी बच्चों ने भी बहुत भाग लिया जो हम खुश हैं, सृष्टि मिश्रा ने आगे कहा कि शिक्षा को लेकर अनुशासन बहुत जरूरी है, बिना अनुशासन के शिक्षा पॉसिबल नहीं है और दूसरा बात पेरेंट्स अगर घर पर बच्चों में ध्यान देंगे तो टीचर और पेरेंट्स का सबसे बड़ा रोल होता है शिक्षा में। अगर पैरेंट्स यही सोचते हैं कि शिक्षक ही सभी कुछ करेगा तो यह पॉसिबल नहीं है तो बच्चे को घर में ध्यान देने के लिए पेरेंट्स की भी बहुत बड़ी भूमिका होती है और और साथ में टीचर की तो है ही। तो एक फैसिलिटर है सुविधा दाता है शिक्षक जो है वो है। इसलिए शिक्षक और पैरेंट्स दोनों को ही बच्चों पर ध्यान देना चाहिए ताकि बच्चें एक अच्छी शिक्षा के साथ उत्कृष्ट आचरण सिख सकें।
“एक सप्ताह से जुटें शिक्षक और बच्चें”
कसडोल नगर में संचालित इंदिरा देवी गौरहा स्कूल में आनंद उत्सव मेले का आयोजन रखा गया। इस दौरान स्कूल में स्कूली बच्चों के माता -पिता के साथ कसडोल नगर के गड़मान्य लोगो को भी बुलाया गया। कार्यक्रम में बच्चो द्वारा कई तरह के व्यंजनों का स्टॉल सहित मनोरंजन हेतु खेल मेला लगाया गया। स्कूल की प्राचार्या वर्षा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के लिए पिछले 1 सप्ताह से बच्चो सहित स्कूल स्टाफ ने काफी मेहनत किया और आज के कार्यक्रम में कई स्टॉल रखा गया।