पिता की डांट से नाराज बेटी ने ब्लेड से काटा खुद का गला, इलाज के दौरान मौत

सूरजपुर : जिला में एक पिता की डांट के बाद बेटी ने खौफनाक कदम उठाते हुए अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि पिता ने बेटी को चिलचिलाती गर्मी में घूमने जाने से मना करते हुए फटकार लगा दी थी। पिता की डांट के बाद नाबालिग बेटी ने घर के कमरें में ब्लेड से खुद का गला रेत लिया। छोटी बहन जब कमरे के अंदर पहुंची, तो बड़ी बहन तड़पती मिली। परिवार वाले आनन फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

मामूली बात पर स्कूली छात्रा द्वारा आत्मघाती कदम उठाने का ये मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक बरपारा क्षेत्र में राजेंद्र प्रसाद का परिवार निवास करता है। उनकी बड़ी बेटी 16 वर्षीय नेहा 10वीं क्लस की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर नेहा अपने फ्रेंड के घर से घूमने के बाद वापस घर लौटी थी। तेज गर्मी में भरी दोपहरी में घुमने को लेकर नेहा को उसके पिता राजेंद्र प्रसाद ने घर आने पर टोकते हुए डांट लगा दी।

पिता की फटकार के बाद नेहा बरगाह ने किसी से कुछ बताये बगैर अंदर कमरे में चली गई। नेहा के कमरे में जाने के कुछ देर बार उसकी छोटी बहन कमरे में पहुंची, तो नेहा खून से तथपथ तड़पती मिली। उसके गले से खून निकल रहा था। इस घटना को देखने के बाद नेहा की छोटी बहन ने शोर मचाया। पिता और परिजन मौके पर पहुंचे और तत्काल नेहा को मिशन हॉस्पिटल अंबिकापुर लेकर पहुंचे।

जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया। रात डेढ़ बजे के लगभग इलाज के दौरान नेहा की मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार ब्लेड से गहराई तक गला कट जाने के कारण वो बोल भी नहीं पा रही थी। अधिक खून बहने के कारण नेहा की जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने इस घटना पर प्राथ्मिकी दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

इन्हें भी पढ़े