पशु क्रूरता की सारी हदे पार: बछड़े की एक टांग काटकर फेंका, मृत हालत में मिला

(देवेश साहू)

बलौदाबाजार: भाटापारा क्षेत्र में अमानवीय घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। कोलिहा के कांजी हाउस के पास एक बछड़ा मृत हालत में पाया गया, जिसकी एक टांग बेरहमी से काटकर फेंक दी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। मौके पर भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस एवं गौसेवक पहुंच चुके हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।


फिलहाल बछड़े का मालिक कौन है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर रही है। पंचनामा के बाद गौसेवक व ग्रामीण विधि-विधान से बछड़े का अंतिम संस्कार करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि पशु क्रूरता के ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई अनिवार्य है। आपको बता दे कि भाटापारा क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व ही बछड़े की हत्या करने के प्रयास का मामला भी सामने आया था। अब आगे देखने वाली बात होगी कि इन मामलों में प्रशासन क्या कार्रवाई करती है।

इन्हें भी पढ़े