अन्नपूर्णा मुहिम: अनाथ बच्चों को दोबारा मिली राहत, संत रामपाल जी महाराज की प्रेरणा से पहुँची आवश्यक सामग्री

(मानस साहू)

बलौदाबाजार। जिले के तहसील पलारी अन्तर्गत ग्राम रसौटा की 15 वर्षीय उषा सोनवानी और उनके छोटे भाई को अन्नपूर्णा मुहिम के अंतर्गत दोबारा सहायता प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि उषा के परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। पाँच वर्ष पूर्व माँ की मृत्यु साँप के काटने से हुई थी, वहीं पिता धर्मदास सोनवानी का निधन 5 माह पहले हृदयघात से हुआ। अब केवल यही दो भाई-बहन अकेले रह गए हैं। बड़ी बहन ने पारिवारिक कारणों से उन्हें कुछ समय बाद वापस भेज दिया। न जमीन है, न पशुधन और न ही कोई बचत। परिवार केवल राशनकार्ड से मिलने वाले 35 किलो चावल पर निर्भर है। प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान तो मिला है, लेकिन बिजली बिल बकाया होने से सुविधा बंद थी।


*पहुंचाई गई राहत सामग्री*

संत रामपाल जी महाराज जी के द्वारा अन्नपूर्णा मुहिम के तहत राशन कीट, बेलन-चौंकी, नेवार, कम्पास बॉक्स भेजे गए और बिजली विभाग का पुराना बकाया राशि 11,230₹ चुकता कराया गया। साथ नई कनेक्शन हेतु ₹2,100 भी जमा किए गए। इधर लाभार्थियों और ग्रामीणों की प्रतिक्रिया पर उषा सोनवानी ने कहा कि संत रामपाल जी महाराज जी ने हमारे लिए विद्युत आपूर्ति शुरू करवाकर दोबारा सामाग्री भेजे हैं, इसके लिए धन्यवाद ज्ञापन किया साथ ही ग्रामीण मनोहर चेलक ने कहा कि बच्चों के लिए विद्युत आपूर्ति के साथ सभी प्रकार की दोबारा व्यवस्था बहुत ही सराहनीय है, गौरतलब है कि यह सेवा कार्य संत रामपाल जी महाराज जी की प्रेरणा से संचालित अन्नपूर्णा मुहिम के अंतर्गत किया गया।

इन्हें भी पढ़े