नव संकल्प पुस्तक मे अन्नपूर्णा ध्रुव की कविता को मिला सम्मान ग्राम वासी ने दी बधाई
(नीलकमल)
पलारी विकास खंड के ग्राम पंचायत सुन्द्रावन का नहर पारा प्राथमिक शाला सुन्द्रावन की प्रधानपाठिका को तिल्दा मे 26अक्टूबर 2025को छत्तीसगढ़ मनवाकुर्मी क्षत्रिय समाज छात्रावास नेवरा मे राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा नव संकल्प 2024.25 सांझा गद्य व पद्य संग्रह का विमोचन किया गया इस पुस्तक मे नवीन प्राथमिक शाला नहर पारा की प्रधान पाठिका अन्नपूर्णा ध्रुव की मै पेड हूँ मुझे न काटो कविता को भी सम्मानित दिया गया ्पेडो की रक्षा पर केंद्रीत यह कविता पेडो की महत्ता का बखान करता है व हमें पेडो की रक्षा हेतु प्रेरित करता है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टंकराम वर्मा अध्यक्षता कृष्ण मुरारी वर्मा विशेष अतिथि अनिल अग्रवाल राजू शर्मा द्वारा की गई. इस संकलन को मूर्त रूप अशोक धिवर व आसपास के ही बडे बडे 48 कवियों ने दिया. सम्मान मिलने पर सरपंच चांदनी जायसवाल उप सरपंच सुभाष घृतलहरे नीलकमल आजाद लालजी सायतोडे गिरजा सिंहा संतोषी आजाद शुभांगी मानिकपुरी प्रचार्य अशोक वर्मा सावित्री वर्मा हुलेश साहू कविता कुर्वे लीलावती ध्रुव ज्योति एवं समस्त ग्राम वासियो ने बधाई दी



