शासकीय प्राथमिक शाला मौहारपार ससहा में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम संपन्न

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़ / शासकीय प्राथमिक शाला मौहारपारा ससहा में वार्षिक उत्सव 29 जनवरी 2026 को आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती कुसुम साहू, विशिष्ट अतिथि सरपंच जय कुमार साहू, सभापति जनपद पंचायत पामगढ़, बुधराम साहू उपसरपंच, लखेश्वर यादव सचिव, प्रेमचंद साहू रोजगार सहायक पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डी के भ्रतहरि विकासखंड स्त्रोत समन्वयक अजय कुमार मधुकर अधिकारी/कर्मचारी फेडरेशन के अध्यक्ष, लहरे सर वाई साहू सर तथा प्राथमिक शाला के समस्त स्टॉफ शामिल रहे, वार्षिक उत्सव में पूरे उल्लास परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थी एवं प्रशिक्षार्थी विद्यालय में उनके उपलब्धि के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया, प्रशिक्षक प्रेरक शिक्षिका के रूप में रानू भारती साहू जिन्होंनो इस उल्लास कार्यक्रम में अपनी विशेष सहभागिता निभाई उन्हें भी इस कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की ओर से विशेष पुरुस्कार दिया गया,ग्राम में अपने उपलब्धि से ख्याति प्राप्त करने और युवाओं के प्रेरणास्त्रोत आकाश साहू जिनका चयन देशसेवा में CRPF में चयन होकर अपना अहम भूमिका निभाई है जो की वर्तमान में सरपंच ग्राम पंचायत ससहा के पुत्र है इसी प्रकार BSF में वीणा साहू जो प्रधान पाठक राजेन्द्र कुमार साहू के सुपुत्री है इन दोनों को विद्यालय परिवार की ओर से मोमेंटो से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया अंत मे कार्यक्रम के समापन पर अंतिम उद्बोधन के पश्चात के साहू द्वारा कार्यक्रम समापन की घोषणा की और धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

:- समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – 7240976439






इन्हें भी पढ़े