राष्ट्रीय राजमार्ग 130बी में फिर दर्दनाक हादसा, कलमीडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप हाईवा और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार भिड़ंत, मौके पर 3 युवकों की मौत

(हेमंत बघेल)

बलौदाबाजार। अनियंत्रित हाईवा और मोटरसाइकिल में जोरदार भिड़ंत,,,, मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों का ऑन द स्पॉट मौत,,,

राष्ट्रीय राजमार्ग 130बी के कलमीडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगी का है मामला,,,, घटना देर रात 11:30 बजे का बताया जा रहा है,,,, तीनों मृतक तुरतुरिया से वापस अपने घर महराजी जा रहें थे,,,,मृतकों में राजू कर्ष 23साल, परमेश्वर सिंह पैकरा उम्र 22 वर्ष, दुर्गेश कर्ष 26 वर्ष है शामिल,,,,

इधर नायब तहसीलदार ईश्वर केवट ने मृतक के परिजनों को 25-25 हजार का सहायता राशि दिया है,,,,कसडोल पुलिस जांच में जुटी….