मनमानी: केनाल निर्माण में ठेकेदार ने कई फिट खेत को खोद छोड़ा, कभी भी हो सकता है हादसा, किसान परेशान

(हेमंत बघेल)
कसडोल। जल संसाधन उपसंभाग अन्तर्गत विभाग द्वारा बगबुड़ा डायवर्सन में लगभग 2 करोड़ की लागत से 15 से 16 किलोमीटर लंबा नहर जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है। जिसका ठेका रायपुर के शैलेश तिवारी को मिला हुआ है। लेकिन किसानों के खेतो को ठेकेदार द्वारा 4 से 5 फिट गहरा और 20 फिट लंबा खुदाई कर छोड़ दिया है जिससे किसान परेशान है। क्योंकि आगामी माह से मानसून सत्र प्रारंभ होने वाला है, और किसान अपने खेतो में फसल उगाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे लेकिन इधर ठेकेदार द्वारा आधा खेत में अपनी मनमानी और बिना किसान के परमिशन के बिना गड्ढा खोद दिया है अब किसान उस गड्ढे को भरने को ठेकदार को बोल रहे है, लेकिन ठेकेदार द्वारा एकसाथ पाटने की बात कहकर टालमटोल किया जा रहा है,
इधर किसान द्वारा काम की मॉनिटरिंग कर रहें विभाग के एसडीओ और इंजीनियर को बोल रहे हैं, लेकिन किसानों की समस्या को सुनने वाला कोई नही है। एक तरफ विभाग नहर जीर्णोद्धार कर किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है, वही दूसरी तरफ किसानों के खेतो को आधा खुदाई कर समस्या बढ़ाया जा रहा हैं। कई किसान ऐसे हैं जिनके पास कुछ ही खेत हैं और इन्हीं जमीन पर किसान खेती कर अपने जीवन व्यापन कर गुजारा करते है, लेकिन ठेकेदार के द्वारा गरीब किसानों की समस्याओं को अनसुना किया जा रहा हैं ऐसे में यदि जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान में नहीं लेंगे तो किसान खेतो में अपना फसल नहीं लगा पाएंगे।
गड्ढा नही पटा तो होगा दुर्घटना
16 किलोमीटर बनाये जा रहें केनाल के अगल-बगल ठेकेदार द्वारा 4 से 5 फिट गड्ढा खोदा गया है, जिसमें मवेशियों के अलावा कई जंगली जीव जंतु का आवागमन होता है, ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है, इधर किसानों ने कहा कि मवेशी भी उक्त जगहों पर आना जाना करते है लेकिन गड्ढा ज्यादा होने के कारण कभी भी हादसा हो सकता है। किसान रोहित पैकरा, सोनाऊ पैकरा, लाल सिंह पैकरा, सामार पैकरा, झबडहिन पैकरा, बाला राम केवट, महावीर श्रीवास, बसंत श्रीवास ने विभाग के कार्यपालन अभियंता से तत्काल ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई कर गड्ढा पाटने की मांग की है।
इनका कहना है।
मेरे द्वारा ठेकेदार को बोल दिया गया है, अगर ठेकेदार द्वारा समय पर नही किया गया तो कार्रवाई की जायेगी।
आर के बंजारे, उपअभियंता, जल संसाधन उपसंभाग, कसडोल
नहर से दोनो साइड 30-30 फिट लेना है, वह जमीन नहर विभाग का है, ठेकेदार से बात हुआ है, कल ठेकेदार मौके पर आएगा, आज सब इंजीनियर जांच के लिए गया था, कल गड्ढा पाट दिया जायेगा।
ए. ए. लाल, एसडीओ, जल संसाधन विभाग, कसडोल
मैं साइड में आता हूँ, किसान से बात हुई है, किसान हड़बड़ा रहें है, मैं जल्दी ही गड्ढा पाट दूंगा।
शैलेश तिवारी, ठेकेदार