मां अन्नपूर्णा प्रसादी समिति द्वारा निःशुल्क भोजन की व्यवस्था प्रारंभ, समिति में 16 युवाओं सहित 4 महिलाएं है शामिल, नेक पहल से जरूरतमन्द, असहाय और भुखों को निःशुल्क मिल रहा स्वादिष्ट भरपेट भोजन

(हेमंत बघेल)
कसडोल। छत्तीसगढ़ में शासन प्रशासन जरूरत मन्द और अहसास लोगो को हर सम्भव मदद करने एक के बाद एक कई पहल कर रहा है, बावजुद सक्षम और कुछ नया कर दिखाने की जुनून में जिले के कसडोल नगर के 16 युवाओं सहित 4 महिलाओं की नेक पहल से अब भुखे, असहाय और हर जरूरत मन्द लोगो को स्वादिष्ट भरपेट भोजन निःशुल्क देने का संकल्प कर नए साल 2025 के 1 जनवरी से कर दिया गया है, समिति का नाम मां अन्नपूर्णा प्रसादी सेवा के रूप से संचालित किया गया हैं, संघ के सदस्यों ने बातचीत में बताया निःशुल्क भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी संघ के सभी 16 सदस्यों का हैं साथ ही संघ में 4 महिलाओं का खाना बनाने और अन्य कामो में विशेष सहयोग मिल रहा है।
इसके अलावा किसी से कोई चंदा या सहयोग नही लिया जाएगा। लेकिन अगर कोई चाहे तो माँ अन्नपूर्णा प्रसादी संघ में आर्थिक -शारिरिक सहयोग कर सकते हैं।
संघ द्वारा संचालित निःशुल्क भोजन व्यवस्था का पुरे नगर में चर्चा है, साथ ही भोजन करने आए सुनील यादव ने कहा संघ द्वारा संचालित मां अन्नपूर्णा के नाम से संचालित निःशुल्क भोजन काफी स्वादिष्ट है साथ ही उन्होंने ये नेक कार्य के लिए संघ के सभी सदस्यों को बधाई दिया है।
एक जनवरी 2025 से प्रारम्भ निःशुल्क भोजन धीरे-धीरे हर जरूरत मन्दो के लिए वरदान सा लगने लगा है साथ ही ये नेक कार्य के लिए पूरे कसडोल नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है साथ नगरवासी खुब शुभकामनाएं देते नजर आ रहे, साथ ही मां अन्नपूर्णा प्रसादी भोजन मिलने का समय वर्तमान में सुनिश्चित है जो दोपहर 12 से 02 बजे तक रखा गया है, साथ ही संघ के सदस्य रामफल साहू ने बताया अभी वर्तमान में प्रतिदिन भोजन प्रसादी मां अन्नपूर्णा का लाभ लगभग 50 से 80 लोग ले रहे भविष्य में जनसख्या निश्चित ही बढ़ेगा हम सभी बड़े उत्साहित है माँ अन्नपूर्णा के नाम जरूरत मन्द भूखे और असहायो की सेवा कर पा रहे है, समिति में मुख्यरूप से हेमलाल साहू, नरसिंग साहू, रामफल साहू, राज सोनी, धनंजय साहू, विमल दास वैष्णव, गिरधर साहू, ऋषि कुमार, किशोर साहू, कमल साहू, रामू, दाऊराम, ईश्वर, लालू, राहुल, देवेन्द्र एवं सुभाष है वही महिलाओं में धनेश्वरी साहू, मालती राव, कुसुम राव सहित मिना राव शामिल है।