आगजनी मामला: विधायक देवेंद्र यादव के निवास पहुँची बलौदाबाजार पुलिस, नही मिले विधायक

(हेमंत बघेल)
बलौदाबाजार। बीते 10 जून को बलौदाबाजार में हुए हिंसा और आगजनी मामले में पूछताछ के लिए आज बलौदाबाजार पुलिस भिलाई विधायक देवेंद्र सिंह यादव के निवास स्थान पहुंची। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 2 बजे के करीब पुलिस भिलाई पहुंच गई थी। हालाकि जब पुलिस की टीम विधायक निवास पहुंची तो वे अपने निवास में मौजूद नहीं थे और पुलिस की पुछताछ नही हो पाई। आपको बता दे कि पुलिस की टीम में एएसपी अभिषेक सिंह, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, अब आगे देखना होगा कि इस मामले में बलौदाबाजार पुलिस विधायक को पुछताछ के लिए नोटिस जारी करेगी या फिर विधायक के भिलाई निवास जायेगी। फिलहाल बलौदाबाजार पुलिस के लिए विधायक से पूछताछ करना गले की फांस बना हुआ है।