पद भार ग्रहण करते ही नगर के साफ सफाई सहित शासन के योजनाओं को लेकर नए cmo ने चलाया जन जागरूकता अभियान
(नंदू बंजारे)
टुण्डरा – नगर पंचायत टुण्डरा के नए नवेले मुख्य नगर पालिका अधिकारी कृष्णकांत कुर्रे ने अपने पद भार संभलते ही नगर पंचायत टुण्डरा में मार्निंग विजिट करते हुए नगर के साफ सफाई के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है साथ ही छत्तीसगढ़ शासन के योजनाओं को आम नागरिकों तक सीधे लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नगर पंचायत टुण्डरा में जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरूण साव के भरसक प्रयास एवं मार्गदर्शन से इन दिनों नगर में संचालित सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं संचालन के लिए निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में नगर पंचायत टुण्डरा में भी स्वच्छ भारत मिशन के सफल संचालन से शहर में साफ-सफाई की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है। इन दिनों नगर पंचायत टुण्डरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा नियमित रूप से प्रातः निरीक्षण कर शहर के सभी नाली एवं सड़को की साफ-सफाई तथा डोर टू डोर कचरा संग्रहण पर विशेष जोर दिया जा रहा है और निदान के लिए टोल फ्री नंबर 1100 के माध्यम से भी साफ-सफाई संबंधित शिकायत का निराकरण किया जा रहा है।









